शिवपुरी. मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के एक बस्ती में उस समय हड़कंप मच गया, जब देर रात एक 8 फिट लंबा खतरनाक मगरमच्छ गांव में घुस गया. इस बात की जानकारी होते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया. बड़ी संख्या में बस्ती के लोगों की भीड़ मगरमच्छ को देखने के लिए उमड़ पड़ी. इसके बाद कुछ लोगों ने मामले की जानकारी स्थानीय वन प्रशासन की दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद मगरमच्छ का रेस्क्यू गहरे पानी में छोड़ दिया.
शिवपुरी जिले की नरवर तहसील के बरखेड़ी जाटव बस्ती में रात करीब 11:00 बजे एक 8 फिट लंबा खतरनाक मगरमच्छ घुस आया, जिससे कि पूरी बस्ती में अफरा तफरी मच गई. रात को ही मगरमच्छ के होने की सूचना स्थानीय वन प्रशासन की टीम और नरवर के रहने वाले सर्प मित्र सलमान पठान को दी गई. मौके पर सूचना मिलते ही तुरंत वन प्रशासन बस्ती में पहुंच गई और खतरनाक मगरमच्छ का रेस्क्यू शुरू किया.
मगरमच्छ को गहरे पानी में छोड़ा गया
करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद वन प्रशासन और सर्पमित्र सलमान पठान ने मगरमच्छ को जैसे-तैसे काबू किया और उसे सुरक्षित रेस्क्यू करते हुए गहरे पानी में ले जाकर छोड़ दिया. वन विभाग के जीव विशेषज्ञों का कहना है कि मगरमच्छ भूखा था और यकीनन वह शिकार की तलाश में गांव की तरफ बढ़ा था. अगर उसके सामने कोई अकेला व्यक्ति आता तो उसकी हाइट 8 फुट के आसपास होने के चलते वह आसानी से उसे निगल लेता.
जानें कहां से आते हैं मगरमच्छ
शिवपुरी के अटल सागर बांध और चांदपाटा झील दोनों में बड़ी संख्या में खतरनाक छोटे-बड़े मगरमच्छ मौजूद हैं, जो आए दिन शहर और ग्रामीण क्षेत्र की बस्तियों का रुख करते हैं. कभी खेत खलियान पहुंचते हैं, तो कभी किसी घर के सामने चहलकदमी करते हुए दिखाई देते हैं. इतना ही नहीं कई बार यह खतरनाक मगरमच्छ इंसानों पर हमला भी कर चुके हैं.