ऑटो चालक को मारपीट कर लूटने वाले शातिर युवक गिरफ्तार

जबलपुर। बरेला कैनाल के आगे एक ऑटो चालक के साथ मारपीट करके लूटपाट


करने वाले तीन शातिर युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट का माल बरामद कर लिया है। गोराबाजार पुलिस ने बताया कि ऑटो चालक अभय यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह आटो चलाता है। 3 जुलाई की शाम सवारी आटो में बैठकर जबलपुर आ रहा था। बरेला कैनाल के के आगे मोटर सायकल में तीन अज्ञात लड़के आटो की सवारी को कुछ बोल रहे थे, तो उसने तीनों लड़कों को मना किया। वह आटो लेकर गोराबजार तरफ आने लगा, जैसे ही डाल्फिन होटल के पास पहुंचा, उन तीनों लड़कों ने मोटर सायकल आटो के सामने लग दी। ऑटो रोकना पड़ा। अज्ञात युवक गाली गलोज करते हुये उसे आटो से निकालकर हाथ-मुक्कों से मारपीट कर रोड़ पर पड़े पत्थर से मारपीट करने लगे। मौके पर राहगीरों ने बीच बचाव किया। अज्ञात युवक भाग गए। 

पुलिस ने बताया कि विवेचना में अभय यादव तथा साक्षियों के कथन लिये गये। अभय यादव ने एक लडके के द्वारा उसका पर्स छीनना बताया गया, जिसमे 5300 रूपये रखे थे। साथ ही मोबाईल छीनना बताया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चिन्हित करते हुये पतासाजी कर गौरीघाट निवासी मीत झारिया, शेख ताहिर, सचिन कोल को गिरफ्तार किया। तीनों युवकों ने ऑटो चालक से पर्स छीनना कबूल किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post