बेदर्द मां : गले से लगाकर जिगर के टुकड़े को नाले में फेंका


जबलपुर।
गोहलपुर में एक ऐसी बेदर्द मां का कारनामा सामने आया है, जिसने बच्चे को जन्म देने के 7 माह बाद अपने पापों को छिपाने के उद्देश्य से उसे ठिकाने लगा दिया। बच्चे को नौ माह कोख में रखने के बाद भी उस मां का दिल नहीं पसीजा और उसने उसे जन्म के बाद 210 दिनों की सांसे ही दी। पैदा होने वाले इस बच्चे को गले लगाकर उसे बेदर्दी से नाले में फेंक दिया। इस बात का खुलासा उस समय हुआ, जब एक व्यक्ति निस्तार के लिए नाले के किनारे गया था और उसने नाले में लगी झाड़ियों के बीच एक नवजात को देखा। नवजात के जीवित होने के अंदेशे में उसने मौके पर उसकी जांच की तो पाया कि वह मृत था, लिहाजा उसने इसकी सूचना पुलिस को दी थी। गोहलपुर पुलिस ने बताया कि रविवार की शाम अमन नगर नाला ईको सिटी के पीछे आयसा नगर केे पास नाले में एक मृत नवजात शिशु मिला। इसकी सूचना आयशानगर निवासी मोहम्मद अनीश ने दी थी। पुलिस ने मौके पर देखा कि नाले के बीच में झांड़ियों में एक नवजात शिशु चारा में फंसा था। पुलिस के मुताबिक नवजात शिशु (बालक) उम्र लगभग 7-8 माह का शव था। जिस की नाभि में नरा और थैली लगी हुयी थी। 


7 माह तक पाला पोसा

पुलिस छानबीन में यह सामने आया है कि बालक को 7-8 माह तक पाला-पोसा है लेकिन उसके बाद आखिर, इस निर्दयी मां ने उसे क्यों अपने से जुदा कर दिया ? नवजात के पास मिले साक्ष्यों के आधार पर पुलिस दल इसकी शिनाख्तगी के प्रयास कर रही है, ताकि पुलिस उस मां तक पहुंच सके, जिसने यह बेदर्द कृत्य किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post