MP- सरकारी अस्पताल में बताया मृत, निजी में जन्मा स्वस्थ बच्चा, परिजन बोले- डॉक्टर ने दवा से गर्भपात कराने कहा था

सतना. मध्य प्रदेश के सतना के सरदार वल्लभ भाई पटेल शासकीय जिला चिकित्सालय में लेडी डॉक्टर द्वारा मृत घोषित किए गए गर्भस्थ शिशु ने निजी अस्पताल में स्वस्थ जन्म लिया।

जानकारी के अनुसार रामपुर बघेलान के चकेरा गांव निवासी दुर्गा द्विवेदी (24) को प्रसव पीड़ा के कारण सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात 2 बजे अमरपाटन सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। सिविल अस्पताल से सुबह 4 बजे उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। इस दौरान आशा कार्यकर्ता शीला तिवारी भी उनके साथ थी।

दवा से गर्भपात की सलाह दी जिला अस्पताल में मंगलवार सुबह 9 बजे मेडिकल कॉलेज की एसआर डॉक्टर ने डॉपलर से जांच की। डॉक्टर ने बताया कि शिशु की धड़कन नहीं मिल रही है। सोनोग्राफी में भी नकारात्मक परिणाम आने पर डॉक्टर ने दवा से गर्भपात की सलाह दी।

सोनोग्राफी से शिशु स्वस्थ पाया गया पहला प्रसव होने के कारण परिजन डॉक्टर की सलाह न मानकर दुर्गा को भरहुतनगर के एक डायग्नोस्टिक सेंटर ले गए। यहां सोनोग्राफी से शिशु स्वस्थ पाया गया। निजी अस्पताल में सीजेरियन ऑपरेशन से 3.8 किलोग्राम वजन का स्वस्थ बच्चा पैदा हुआ।

धड़कन नहीं मिलने के कारण मृत बताया इस घटना के बाद जिला अस्पताल में दो साल पहले लगाई गई अल्ट्रासोनोग्राफी मशीन और डॉपलर की कार्यक्षमता के साथ डॉक्टर द्वारा की गई जांच की सटीकता पर सवाल उठ रहे हैं। मेटरनिटी विंग की प्रभारी डॉ. मंजू सिंह का कहना है कि डॉपलर और सोनोग्राफी में गर्भस्थ शिशु की धड़कन नहीं मिलने के कारण ही डॉक्टर ने बच्चे को मृत बताया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post