पिथौरागढ़. उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में दर्दनाक हादसा होने की खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार यात्रियों से भरे एक वाहन के खाई में गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए है।
पुल के पास से वाहन सीधे करीब 300 मीटर नीचे खाई में गिर गई। वाहन गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोगों के घायल होने की खबर है। पिथौरागढ़ की एसपी रेखा यादव ने बताया कि पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और बचाव अभियान जारी है।