रेलवे ट्रैक पर पेड़ गिरा, ओएचई लाइन टूटी, कई ट्रेनें रुकीं, दादर एक्सप्रेस 2 घंटे तक फंसी

 वाराणसी. देवरिया के सलेमपुर में प्रानछपरा गांव के पास बुधवार 16 जुलाई सुबह 6:15 बजे एक बड़ा पेड़ रेलवे ट्रैक पर गिर गया। पेड़ गिरने से ओवरहेड इलेक्ट्रिक वायर टूट गई। इस दौरान भटनी से वाराणसी जा रही पैसेंजर ट्रेन पर बिजली का तार गिरने से बड़ा हादसा टल गया।

घटना में कोई यात्री घायल नहीं हुआ। हालांकि ट्रेन का संचालन तुरंत रोक दिया गया। भटनी रेलवे स्टेशन पर दादर एक्सप्रेस दो घंटे तक खड़ी रही। मऊ-छपरा पैसेंजर ट्रेन को सलेमपुर में तीन घंटे तक रोका गया।

मऊ स्टेशन से रेलवे के विद्युत विभाग और मेंटेनेंस टीम मौके पर पहुंची। टीम ने तत्काल मरम्मत कार्य शुरू किया। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि लाइन को पूरी तरह सुरक्षित बनाने के बाद ही यातायात बहाल किया जाएगा।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इस क्षेत्र में कई पुराने और सूखे पेड़ रेलवे ट्रैक के आसपास हैं। ये पेड़ कभी भी खतरा बन सकते हैं। उन्होंने रेलवे प्रशासन से इन पेड़ों की छंटाई की मांग की है। रेलवे प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है। आगे की सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं। घटना के कारण अलग-अलग ट्रेनों को भटनी और सलेमपुर रेलवे स्टेशन पर रोका गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post