MP- कटनी में हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, तीन युवकों की मौत

कटनी. मध्य प्रदेश के कटनी में शुक्रवार 11 जुलाई की देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया. कुठला थाना क्षेत्र के अमराडार मोड़ पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचल दिया। तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

कुठला थाना प्रभारी राजेंद्र मिश्र के अनुसार, ट्रक (एमपी 21 एच 1596) के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए बाइक (एमपी 35 एमजी 3106) को टक्कर मार दी। मृतकों की पहचान पुष्पेंद्र पाल (35), कल्लू लाल चौधरी और शुरू उर्फ आशिक रजक के रूप में हुई है। तीनों ग्राम रोहनिया, शाहनगर थाना, जिला पन्ना के निवासी थे।

हादसे के समय तीनों युवक कटनी से अपने घर शाहनगर की ओर जा रहे थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। तीनों युवक ट्रक के पहियों के नीचे आ गए। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

कुठला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों शवों को कब्जे में लिया। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post