दमोह. मध्य प्रदेश के दमोह कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित पठानी मोहल्ले में शुक्रवार रात एक युवक की कार से कुचलकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद आरोपी भाग निकला। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल कार (MP20 CF 4322) जब्त कर ली है और आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। मृतक की पहचान राकेश रैकवार (40) के रूप में हुई है।
राकेश के भाई बबलू ने बताया कि शाम को चिकन खरीदते वक्त राकेश की आरोपी अकील के पिता से कहासुनी हुई थी। इसके बाद रात करीब 9 बजे को राकेश मां को इलाज के लिए बाइक से लेकर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में अजमेरी गार्डन के पास अकील खान ने उसकी बाइक को टक्कर मारी। इससे राकेश और मां गिर पड़े।
आरोपी जानबूझकर बेटे को कुचलता रहा राकेश की मां नन्ही बाई ने बताया कि वह इलाज के लिए बेटे के साथ निकली थी। बाइक से गिरने के बाद आरोपी जानबूझकर बेटे को कुचलता रहा। मैं दौड़कर घर से दूसरे बेटे को बुलाने गई, जब लौटी तो बेटा खून से लथपथ पड़ा था और आरोपी भाग चुका था।
घटनास्थल की जांच के बाद हत्या की पुष्टि घटना की सूचना पर सीएसपी एचआर पांडे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि परिजन के बयान और घटनास्थल की जांच के बाद हत्या की पुष्टि हुई है। आरोपी अकील खान के खिलाफ हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। अजमेरी गार्डन में एक कैमरा लगा हुआ था, जिसके फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
पहले से जानते थे आरोपी और मृतक आरोपी अकील और मृतक का परिवार एक ही मोहल्ले में रहता है। दोनों एक दूसरे को बखूबी जानते थे। राकेश रैकवार का परिवार मछली पकड़ने का काम करता है। इसी से परिवार का भरण पोषण होता है। वहीं, आरोपी अकील खान एक गैस एजेंसी में काम करता है। उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है।