MP- दमोह में सावन के पहले दिन नदी में जल भरने गई महिला को खींच ले गया मगरमच्छ, मौत

दमोह. मध्य प्रदेश के दमोह के कनिया घाट पटी गांव में शुक्रवार 11 जुलाई को सुबह मगरमच्छ के हमले में एक महिला की मौत हो गई। महिला अपने साथियों के साथ व्यारमा नदी में जल भरने गई थी। तभी अचानक मगरमच्छ ने उस पर हमला कर दिया और उसे नदी के गहरे पानी में खींच ले गया।

ग्रामीण देखते रह गए

मृतका की पहचान 40 वर्षीय मालतीबाई पति मेघराज सिंह के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शी महिलाओं ने बताया कि जैसे ही मालतीबाई पानी भरने के लिए झुकीं, एक बड़ा मगरमच्छ आया और उनके पैर को दबोच लिया। मालती को खींचते हुए मगरमच्छ नदी के बीचों बीच ले गया। ग्रामीण महिला को बचा नहीं सके क्योंकि नदी का बहाव तेज था और मगरमच्छ आक्रामक हो गया था।

ग्रामीण ने बनाया वीडियो, एक घंटे बाद मिला शव

घटना के दौरान एक ग्रामीण ने मगरमच्छ की ओर से महिला को ले जाने का वीडियो बना लिया। इस बीच सूचना मिलते ही वन विभाग और SDRF की टीम मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे की सर्चिंग के बाद महिला का शव नदी के दूसरे छोर पर झाड़ियों में फंसा मिला।

प्रशासन मौके पर पहुंचा

घटना की गंभीरता को देखते हुए दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर, एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी और DFO ईश्वर जरांडे मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।

खतरे की पहले से थी चेतावनी

वन विभाग के मुताबिक व्यारमा नदी में मगरमच्छों की संख्या बढ़ने के कारण कई चिह्नित स्थानों पर चेतावनी बोर्ड लगाए गए थे और मुनादी भी करवाई गई थी। बावजूद इसके हादसा हो गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post