HC में जबलपुर की यातायात व्यवस्था का चुनौती, याचिकाकर्ता बोले बिगड़ चुका है ट्रेफिक सिस्टम, अगली सुनवाई 27 जुलाई को होगी

 

जबलपुर। एमपी के जबलपुर में 28 करोड़ रुपए की लागत से चौराहों पर सिग्नल व कैमरे लगाए गए थे। ये कई माह से बंद पड़े हैं। ऐसे में ना सिर्फ यातायात व्यवस्था बदहाल हो गई है, बल्कि सड़क में जो भी हलचल होती थी, वह भी कैद नहीं हो रही है। जिसे लेकर मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई थी। जिस पर हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए राज्य सरकार, नगरीय प्रशासन विभाग सहित अन्य को नोटिस जारी किया है। मामले पर अगली सुनवाई 4 सप्ताह बाद तय की गई है।

                                नागरिक उपभोक्ता मंच ने जनहित याचिका दायर कर कोर्ट को बताया कि जबलपुर शहर में करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी सिग्नल, कैमरे बंद हैं। जिसके चलते यातायात व्यवस्था तो बिगड़ी है। इसके साथ ही ई-चालान भी नहीं हो रहे हैं। यहां तक कि शासन का आर्थिक क्षति हो रही है। हर ट्रैफिक चौराहे पर जाम के  हालात स्थिति निर्मित हो रहे है। कोई भी चौराहा पार करना होता है तो 20 से 25 मिनट लगते हैं। याचिकाकर्ता डॉ पीजी नाजपांडे व रजत भार्गव ने याचिका में बताया है कि शहर की तीन एजेंसियां यातायात विभाग, नगर निगम व स्मार्ट सिटी एक-.दूसरे पर इस व्यवस्था का ठीकरा फोड़ रहे है। कोई भी आगे आकर कार्रवाई नहीं कर रहा है। हाईकोर्ट ने आज मामले पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार व जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि वो अपना जवाब जल्द से जल्द पेश करे। याचिकाकर्ता के अधिवक्ता दिनेश उपाध्याय ने अगली सुनवाई 27 जुलाई 2025 को होगी। गौरतलब है कि महानगर जबलपुर के चौराहों पर लगे कैमरे बीते करीब 9 माह से सिर्फ शोपीस बने हुए हैं ये इसलिए क्योंकि सड़क में जो भी हलचल कैद कर रहे हैं। सड़क पर जिसे भी ट्रैफिक रुल तोड़ते देख रहे हैं, वो फुटेज कहीं रिकॉर्ड ही नहीं हो रहे है। सिग्नल व कैमरे बंद होने से वाहन चलाने वालों को चालान का खौफ नहीं है। बिगड़ते ट्रैफिक से पुलिस भी परेशान है। वर्तमान में कभी-कभी चौराहों पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी जरूर खड़े हुए नजर आ जाते है।

यहां पर लगे है कैमरे-

शहर के तीन पत्ती चौराहा, ब्लूम चौक, बंदरिया तिराहा, नागरथ चौक, लेबर चौक, दमोह नाका, आधारताल, रद्दीचौकी, गोहलपुर चौराहा, कटंगा तिराहा, तैय्यब अली चौक, पेंटी नाका चौराहा, विजयनगर में अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। इनसे वाहन की नंबर प्लेट को स्कैन कर स्वचालित सिस्टम से चालान जनरेट किए जाते हैं। साथ ही नगर के एंट्री प्वाइंट वाले इलाकों में धनवंतरी नगर, डुमना, गौर, तिलवारा मार्ग, रांझी, पाटन बाइपास, महाराजपुर मार्ग, कटंगी रोड में अत्याधुनिक कैमरों की व्यवस्था है।


Post a Comment

Previous Post Next Post