अब बरगी के17 गेटों से छोड़ा जाएगा पानी, शाम 6 बजे खुलेंगे 4 गेट


छोड़ा जायेगा 2.92 क्यूसेक पानी

मंगलवार की शाम 5 बजे बरगी बांध का जलस्तर 419.50 मीटर रिकार्ड किया गया था और इस समय 2 लाख 84 हजार 392 क्यूसेक वर्षा जल प्रवेश कर रहा था।

जबलपुर। रानी अवंति बाई लोधी सागर परियोजना प्रशासन ने बरगी बांध के लगातार बढ़ते जलस्तर को नियंत्रित करने आज मंगलवार 8 जुलाई की शाम 6 बजे इसके चार और गेट खोलने तथा बांध से पानी निकासी की मात्रा बढाकर 2 लाख 92 हजार 514 क्यूसेक करने का निर्णय लिया है। कार्यपालन यंत्री बरगी बांध राजेश सिंह के अनुसार कैचमेंट एरिया में लगातार हो रही बारिश के कारण बरगी बांध के जलभराव क्षेत्र में पानी की आवक बढ़ती जा रही है। इसे नियंत्रित करने के लिये आज मंगलवार की शाम 6 बजे पानी  निकासी की मात्रा 1 लाख 78 हजार 023 क्यूसेक से बढ़ाकर 2 लाख 92 हजार 514 क्यूसेक ( 8283 क्यूमेक) की जायेगी। बांध से इस मात्रा में पानी छोड़ने के लिये इसके चार गेट और खोले जायेंगे तथा सभी 17 गेट की औसत ऊंचाई 3.82 मीटर की जायेगी। 

कार्यपालन यंत्री के मुताबिक बांध से जल निकासी की मात्रा बढने से निचले क्षेत्र में नर्मदा नदी का जल स्तर वर्तमान स्तर से आठ से और दस फुट और बढ़ जायेगा। उन्होंने बांध के निचले क्षेत्र के रहवासियों से नर्मदा तट और घाटों से सुरक्षित दूरी बनाये रखने का आग्रह किया है।

ज्ञात हो कि बरगी बांध के जलस्तर को नियंत्रित करने इस सीजन में पहली बार रविवार 6 जुलाई को दोपहर 12 बजे 9 गेट औसत 1.33 मीटर की ऊंचाई तक खोले गये थे और इनसे 52 हजार 195 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था। वर्षा जल की आवक को देखते हुये एक दिन बाद सोमवार 7 जुलाई को शाम चार बजे इसके चार और गेट खोले गये तथा सभी 13 गेट को औसत ऊंचाई 3.11 मीटर कर इनसे 1लाख 78 हजार 023 क्यूसेक पानी छोड़ा जाने लगा। एक बार फिर आज मंगलवार की शाम 6 बजे बांध के बढ़ते जलस्तर को नियंत्रित करने चार और गेट खोले जा रहे हैं तथा कुल 17 गेटों से 2 लाख 92 हजार 514 क्यूसेक पानी छोड़ा जायेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post