तलाशी के दौरान फ्लैट से लाखों रुपए का घरेलू सामान के साथ-साथ महंगी शराब और बैंक पासबुक मिली है। जगदीश सरवटे ने 2021 में इस फ्लैट को अपने आरामगाह के लिए खरीदा था, जहां पर रोजमर्रा की सभी वस्तु उपलब्ध थी। 25 जुलाई को जबलपुर में पूछताछ के बाद EOW की टीम ने जगदीश सरवटे को उनके घर छोड़ा था। उसके बाद से उनका कुछ पता नहीं चला है। उनका मोबाइल बंद है और वह अब तक पेश नहीं हुए हैं। यदि आगे भी वे नहीं आते हैं तो EOW उन्हें कानूनी नोटिस जारी करेगी।
45 लाख रुपए में खरीदा है फ्लैट-
EOW के अधिकारियों की माने तो भोपाल के मिसरौदा थाना अंतर्गत नर्मदापुरम रोड पर स्थिति जगदीश सरबटे के फ्लैट की कीमत करीब 40 से 45 लाख रुपए बताई जा रही है। सरवटे 2021 में इस फ्लैट को खरीदने के बाद अक्सर यहां पर आकर रुका करता था। जब कभी भी विभागीय काम इसका होता था तो भोपाल में रुकने के दौरान अपने दोस्तों के साथ यह इसी फ्लैट पर रात गुजारा करता था। EOW की टीम को फ्लैट से कई बैंक पासबुक भी मिली है।
सागर, बांधवगढ़, मंडला में भी प्रापर्टी-
EOW द्वारा एक सप्ताह पहले जबलपुर और सागर में हुई छापेमारी के दौरान सरवटे की करोड़ों की संपत्तियों का पता चला। जबलपुर के अधारताल व रामपुर स्थित घरों से नकदी, महंगी शराब, बाघ की खाल, बैंक दस्तावेज़ व सोने-चांदी के जेवर मिले। इसके अलावा, बांधवगढ़ में उनका आलीशान रिसॉर्ट व मंडला में हाईवे किनारे जायका नाम का ढाबा भी मिला।
अभी तक 12 करोड़ की संपत्ति का खुलासा-
EOW की टीम द्वारा की जा रही जांच में अभी तक 12 करोड़ की संपत्ति का खुलासा हो चुका है। जिसमें भोपाल, जबलपुर, सागर, मंडला व बांधवगढ़ की संपत्तियां शामिल हैं।
-कई जमीनों के दस्तावेज़
-56 बोतल महंगी शराब
-10 बैंक खातों में भारी लेनदेन
-निर्माणाधीन रिसॉर्ट व दुकानें
-होटल और मकान भी पाए गए हैं।
-भोपाल में लग्जरी फ्लैट
-जबलपुर, सागर व मंडला में मकान
-बांधवगढ़ व कान्हा में रिसॉर्ट और होटल
-मंडला में जायका नामक ढाबा
-सोने-चांदी के लाखों के जेवर
बाघ की खाल मामले में मां गिरफ्तार-
जांच के दौरान जबलपुर स्थित घर से बाघ की खाल बरामद हुई। सरवटे की मां सावित्री सरवटे ने बताया कि यह खाल उन्हें 30 साल पहले उनके ससुर से पूजा के लिए मिली थी। वन विभाग ने इसे वन्य जीव संरक्षण अधिनियम का उल्लंघन मानते हुए उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।