घटना के संबंध में बताया जाता है कि लालजी सोलंगी निवासी ग्राम खिरखिरी तहसील चौरई, जिला छिंदवाड़ा ने गत 15 जुलाई 2025 को शिकायत की थी कि उसके भाई की पत्नि आरती वर्मा ग्राम पंचायत खिरकिरी की सरपंच है. ग्राम पंचायत के द्वारा पंचायत में नाली एवं सड़क निर्माण कार्य के निरीक्षणअ तथा कार्य पूर्ण हो जाने पर कार्य पूर्णता का प्रमाण जारी करने के लिए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के उपयंत्री नीरज डेहरिया पिता जीएल डेहरिया द्वारा 50 हजार रुपए तथा ग्राम रोजगार सहायक आशीष शर्मा पिता विजय शर्मा द्वारा 15 हजार रुपए रिश्वत की मांग की जा रही है. शिकायत में कहा गया है कि वे लोग रिश्वत नहीं दे रहे, इसलिए उक्त कर्मचारी परेशान कर रहे हैं और प्रमाण पत्र जारी नहीं कर रहे हैं.
शिकायत की सत्यता परखी
शिकायत की सत्यापन की प्रक्रिया में शिकायत सत्य पाई गई और आरोपीगणों द्वारा उपरोक्त रिश्वत की राशि की माँग की गई. मांग वार्ता में स्पष्ट हुआ कि आरोपी बिना रिश्वत की राशि लिये अपने शासकीय कर्तव्य का निर्वहन नहीं कर रहे हैं.
ट्रेप दल ने रंगे हाथों पकड़ा
आज शुक्रवार 18 जुलाई 2025 को को आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ, जबलपुर के ट्रैप दल द्वारा उपरोक्त दोनों आरोपियों को चौरई कस्बा जिला छिंदवाड़ा में एक साथ उपरोक्त माँगी गई राशि की प्रथम किश्त के रूप में आरोपी उपयंत्री नीरज डेहरिया को 25,000 रूपये और आरोपी ग्राम रोजगार सहायक आशीष शर्मा को 5,000 रूपये लेते हुए एक ही स्थान पर रंगे हाथों पकड़ा गया है .
कार्रवाई दल में ये अफसर, कर्मचारी शामिल
ट्रैप दल की प्रथम टीम में मनजीत सिंह, उप पुलिस अधीक्षक, श्रीमती प्रेरणा पाण्डेय, निरीक्षक, मोमेन्द्र कुमार मर्सकोले, निरीक्षक, आरक्षक (चालक) सगीर खान, आर. सुमित पाण्डेय शामिल थे एवं अतिरिक्त टीम में ए. व्ही. सिंह, अपुअ., श्रीमती भूमेश्वरी चौहान, निरी. 3- प्र0आर0 (चालक) कयूम खान, 4 आर0 सुमित रजक, 5 श्रीमती जसलीन कौर, महिला आर. शामिल थे .ट्रैप दल के द्वारा मौके पर ही आरोपियों से उपरोक्त राशि जप्त की जा करके विधिवत् अनुसंधान कार्यवाही की गई है.