CM नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान- अब हर महीने 125 यूनिट बिजली फ्री

पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा चुनावों से पहले आम जनता को बड़ी राहत दी है। उन्होंने घोषणा की है कि 1 अगस्त 2025 से राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को हर महीने 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी। उपभोक्ताओं को जुलाई माह के बिल से ही इसका लाभ मिलने लगेगा।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर जानकारी दी, हम लोग शुरू से ही सस्ती दरों पर सभी को बिजली उपलब्ध करा रहे हैं। अब तय कर लिया गया है कि घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली पर कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा। इस योजना से करीब 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा, खासकर गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को। इसके अलावा नीतीश कुमार ने कहा कि आने वाले तीन वर्षों में राज्य सरकार सौर ऊर्जा को बढ़ावा देगी। उपभोक्ताओं की सहमति से घर की छतों या पास के सार्वजनिक स्थलों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे। 

कुटीर ज्योति योजना के तहत अत्यंत निर्धन परिवारों के लिए सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने का पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी। बाकी उपभोक्ताओं को भी सरकार द्वारा वित्तीय सहयोग दिया जाएगा। सरकार का अनुमान है कि इन प्रयासों से आने वाले वर्षों में राज्य को 10,000 मेगावाट तक सौर ऊर्जा मिल सकेगी, जिससे बिजली संकट काफी हद तक खत्म होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post