डुमना एयरपोर्ट पर यात्री अतीक अहमद के पास मिले कारतूस, चेकिंग में CISF ने पकड़ा, बेंगलुरु जा रहा था शहडोल का युवक

 

जबलपुर। डुमना एयरपोर्ट पर आज उस वक्त हड़कम्प मच गया। जब जांच के दौरान CISF के जवानों ने एक युवक अतीक अहमद के पास से दो कारतूस पकड़े। अतीक अहमद शहडोल का रहने वाला है जो बेंगलुरु जा रहा था। 

                       

 खबर है कि शहडोल निवासी अतीक अहमद को को इंडिगो के विमान से बेंगलुरु जाना था, जिसके चलते वह डुमना एयरपोर्ट पहुंचा। जहां पर तलाशी के दौरान CISF के जवानों को बैंग में कुछ संदिग्ध  नजर आया, जब बैग को खेालकर देखा तो उसमें दो जिंदा कारतूस मिले। कारतूस मिलते ही सीआईएसएफ के जवानों ने आनन-फानन में एयरपोर्ट में युवक अतीक अहमद को यात्रियों की लाइन से अलग कर दिया। इसके बाद इसके बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ने खमरिया पुलिस को सूचित किया। मामले की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी भी एक्टिव हो गए, युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। अधिकारियों का कहना है कि शहडोल निवासी अतीक अहमद से पूछताछ की जाएगी कि उक्त कारतूस कहां से आए है। वह बेंगलुरु क्यों लेकर जा रहा था। 

इससे पहले मिला था धमकी भरा ई-मेल- 

गौरतलब है कि इससे पहले जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट को धमकी भरा ईमेल मिला था। अज्ञात शख्स ने मेल के जरिए लिखाए पवित्र मोहर्रम ब्लास्ट। यह मेल मिलते ही एयरपोर्ट प्रबंधन, स्थानीय पुलिस, बीडीएस स्क्वाड व सीआईएसएफ में हड़कंप मच गया। तुरंत ही सुरक्षा बलों को अलर्ट कर एयरपोर्ट परिसर की सघन तलाशी शुरू की गई। एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार यह ईमेल इमाम हुसैन अली नामक आउटलुक आईडी से भेजा गया था। ईमेल में जिन नामों का जिक्र किया गया, उनमें एम गुनासेकरन, जीवा सगप्तम वैश्यू, सेथिल वेल, माइनर, नैनिका कोवन, शिवदास व सुमी पापा शामिल हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post