दो युवकों को निर्वस्त्र का पाइप से पीटा, प्राइवेट पार्ट, सीने पर मारी लातें, वीडियो सामने आने के बाद मचा हड़कम्प


नरसिंहपुर।  ग्राम बगासपुर गोटेगांव जिला नरसिंहपुर में दो युवकों को पीटने का वीडियो सामने आया है। यह घटना 14 जून की रात 9.15 बजे के लगभग की है। जिसका वीडियो अब सामने आया है। जिसमें दो युवकों को निर्वस्त्र कर पाइप से बुरी तरह पीटा गया, यहां तक कि प्राइवेट पार्ट व सीने में लातें मारी गई है। 

                        खबर है कि ग्राम बगासपुर निवासी युवक ने आरोप लगाया है कि उसे झगड़े की झूठी सूचना देकर बुलाया गया। वहां पहुंचते ही तीन युवकों ने युवक के साथ गाली-गलौज करते हुए बेरहमी से पीटा।  मारपीट होते देख दोस्त बीच बचाव करने आए तो उसके साथ भी मारपीट की गई। पीडि़त ने मामले की शिकायत गोटेगांव थाना में की है। जिसमें लिखा है कि वह ग्राम बगासपुर में रहता हूं, बीए प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहा हूं। 14 जून को रात करीब 9 बजे मुझे विष्णु मेहरा और अन्नू विश्वकर्मा का फोन आया कि श्रीनगर बस स्टैंड में लड़ाई हो गई है।  मैं वहां 9.15 बजे पहुंचा तो वे दोनों नहीं मिले। वहां उसे आमिर खान, शहजाद व  जैद मिले। मैंने पूछा क्या हुआ है तो तीनों ने मुझे गंदी-गंदी गालियां देना शुरू कर दीं। जब मैंने उन्हें गाली देने से मना किया, तो आमिर खान ने राईजर पाइप से और शहजाद-जैद ने हाथ-मुक्कों से मुझ पर हमला किया।

दोस्त की पाइप से की पिटाई-

घटना की जानकारी अपने दोस्त सचिन पटैल को दी, जो कुछ देर बाद मौके पर पहुंचा और बीच-बचाव करने लगा। सचिन पटैल को भी आमिर खान ने राइजर पाइप से मारा, जिससे उसके दाहिने पैर के पंजे के पास चोट लगी और मुझे पीठ और दोनों हाथों में चोट आई है।


Post a Comment

Previous Post Next Post