12 जुआरियों को पुलिस ने पकड़ा, जब्त किए 1.68 लाख सहित 4 कार 1 बाइक
जबलपुर। पाटन रोड के किंग्सवे होटल में पुलिस ने शनिवार की रात रेड की। पुलिस छापे में होटल के कमरा नंबर 203 में ताश के पत्तों पर दांव लगाए जा रहे थे। पुलिस ने जुंआ खेल रहे पंकज विश्वकर्मा निवासी साहू पाटन, राजेन्द्र सिंह ठाकुर पाटन, राहुल यादव करौदी, सोनू यादव पाटन, सौरभ जैन पाटन, दीपक सेन महुआखेड़ा, विनय कुमार, प्रिंस गौड़ रिमझा, शैलेष बवेले पाटन, आकाश सिंह पटैल पाटन, राहुल जैन निवासी पाटन, देवेन्द्र यादव पाटन को पकड़ा। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक लाख अड़सठ हजार रूपए जब्त किए। मौके पर पुलिस केा 13 मोबाइल, चार लग्जरी कारें और एक मोटरसाइकिल मिली।
पुलिस ने प्रारंभिक छानबीन में बताया कि होटल किंग्सवे (व्यास मैरिज गार्डन) का संचालक प्रायः जुआ खेलने के लिए होटल के कमरों को किराए पर दिया करता है। फिलहाल, पुलिस होटल संचालक की तलाश कर रही है।