भुवनेश्वर. ओडिशा के बलांगीर जिले से एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। यहां तुषुड़ा थाना क्षेत्र के तेंतुलीकुंटी गांव में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर शराब के नशे में एक जिंदा कोबरा सांप को खा लिया।
जानकारी के अनुसार, 50 वर्षीय व्यक्ति ने जहरीले सांप को चबा लिया, जिसके बाद उसकी हालत गंभीर रूप से बिगड़ गई। घटना के बाद परिवार वाले उसे तुरंत नजदीकी तुषुड़ा अस्पताल ले गए। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे बलांगीर के भीम भोई मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में रेफर कर दिया।
अस्पताल में इलाज के बाद अब उस व्यक्ति की हालत में सुधार है और उसे छुट्टी दे दी गई है। वह अब स्वस्थ होकर अपने घर लौट आया है। इस घटना की विचित्र प्रकृति के बावजूद, गांव के लोग और रिश्तेदार इस मामले पर पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए हैं और कुछ भी कहने से बच रहे हैं।