जनशताब्दी एक्सप्रेस पर पत्थरबाजों का हमला, खिड़की का शीशा टूटा, दहशत में यात्री

ऊना. हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में एक बार फिर ट्रेन पर पथराव की घटना सामने आई है। शुक्रवार रात को ऊना से दिल्ली जा रही जनशताब्दी एक्सप्रेस (12057) को असामाजिक तत्वों ने निशाना बनाया, जिससे एक कोच की खिड़की का शीशा चकनाचूर हो गया। गनीमत रही कि इस घटना में एक यात्री बाल-बाल बच गया।

जानकारी के अनुसार, जिला ऊना के अरनियाला निवासी हार्दिक शर्मा इस ट्रेन में खरड़ से ऊना के लिए यात्रा कर रहे थे। जब ट्रेन रूपनगर रेलवे स्टेशन से लगभग 100-200 मीटर आगे निकली, तभी किसी ने ट्रेन पर पत्थर फेंका। पत्थर सीधे कोच डी9 की विंडो सीट नंबर 48 की खिड़की पर लगा, जिससे शीशा पूरी तरह टूट गया।

यात्री हार्दिक शर्मा ने बताया कि उनकी सीट वही थी जिसका शीशा टूटा, लेकिन उन्होंने कुछ ही समय पहले अपनी सीट बदल ली थी और दो पंक्ति आगे जाकर बैठ गए थे। इसी वजह से उनकी जान बच गई। उन्होंने बताया कि खिड़की के पास बैठी एक महिला यात्री भी सुरक्षित हैं, लेकिन टूटे हुए कांच के टुकड़े सीट पर बिखर गए, जो घटना की गंभीरता को बयां कर रहे थे।

घटना के तुरंत बाद, हार्दिक शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इसकी जानकारी साझा की और भारतीय रेलवे, आरपीएफ अंबाला डिवीजन, डीआरएम अंबाला और उत्तर रेलवे को टैग किया। अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया। हालांकि, यात्री के अनुसार पुलिस और आरपीएफ की तरफ से फोन तो आए, लेकिन अभी तक पत्थर फेंकने वाले आरोपियों को पकड़ा नहीं जा सका है।

Post a Comment

Previous Post Next Post