हत्या करने के बाद दो दिनों तक प्रेमिका के शव से लिपट कर सोता रहा प्रेमी


बॉस से संबंध होने का था शक, गला दबाकर की थी हत्या

भोपाल। गायत्री नगर में लिव-इन में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी। यह वारदात प्रेमिका के दफ्तर में उसके बॉस के संबंध के शक को लेकर की गई है। हत्या के बाद प्रेमिका प्रेमी दो दिनों तक उसके शव के साथ लिपटकर सोता रहा। प्रेमी के दोस्त ने जानकारी मिलते पुलिस को सूचना दी थी, जिस पर पुलिस ने प्रेमिका का शव बरामद कर आरोपी को हिरासत में लिया। 

गायत्री नगर में रहने वाली रितिका सेन की उसके लिव-इन पार्टनर सचिन राजपूत ने गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने न सिर्फ शव को कंबल में लपेटकर बेड पर रखा, बल्कि दो दिनों तक उसी कमरे में शव के पास सोता रहां।

मामला 27 जून की रात बजरिया थाना क्षेत्र का है। गायत्री नगर, कररिया फार्म इलाके में रहने वाले दोनों के बीच उस रात बहस हुई थी। रितिका एक निजी फर्म में काम करती थीं, जबकि सचिन इन दिनों बेरोजगार था और रितिका पर बॉस के साथ अफेयर का शक करता था। बात इतनी बढ़ गई कि सचिन ने रितिका का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।

हत्या के बाद सचिन ने रितिका के शव को कंबल और चादर में लपेटकर बेड पर रख दियां। फिर उसी कमरे में रहा, शराब पीता रहा और दो दिनों तक उसी शव से लिपटकर सोता रहा। पुलिस के मुताबिक, सचिन पहले से शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।

रविवार को सचिन ने अपने दोस्त अनुज को शराब के नशे में हत्या की बात बताई, लेकिन दोस्त ने उसे हल्के में लिया। सोमवार सुबह जब फिर से वही बात दोहराई, तो अनुज को शक हुआ और उसने शाम 5 बजे डायल-100 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। बजरिया थाना पुलिस जब मौके पर पहुंची तो दरवाजा खोलते ही कंबल में लिपटी रितिका की लाश बेड पर मिली। सचिन ने जो बताया था, सब सच निकला।

थाना प्रभारी शिल्पा कौरव ने को बताया कि महिला का नाम रितिका सिंह है, जो अपने ब्वॉयफ्रेंड सचिन राजपूत के साथ यहां रहती थीं। वो विदिशा जिले के सिरोंज के रहने वाले हैं और साढ़े तीन साल से लिव-इन में थे। जहां घटना हुई है वहां 9-10 महीने से रह रहे थे।


Post a Comment

Previous Post Next Post