जबलपुर। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के फरमान पर देहात क्षेत्र से शहरी अंचल में स्थानांतरित किए गए 8 स्वास्थ्य रक्षकों के तबादले निरस्त कर दिए हैं। इनके तबादले नियम विरूद्ध बताए जा रहे हैं। इनमें स्टॉफ नर्स शिवानी मिश्रा, लैब टेक्निीशियन संजय कुमार, स्टॉफ नर्स रिंकू कश्यप, डीईओ अजय कुमार भारती, एचटीएलएस नेहा चौधरी, स्टॉफ नर्स संजीता पॉल, फार्मासिस्ट निशांक कुमार तिवारी, सीएचओ डॉ आकांशा वर्मा शामिल हैं। इन तबादलों में यह सामने आया है कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जबलपुर द्वारा कलेक्टर एवं मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, जबलपुर से कुल 18 कर्मचारियों के स्थानांतरण हेतु अनुमोदन प्राप्त किया गया, लेकिन 20 संविदा कर्मियों के स्थानांतरण आदेश जारी किए गए। इस प्रकार 02 संविदा कर्मियों के स्थानांतरण आदेश कलेक्टर एवं मिशन संचालक से अनुमोदन प्राप्त किए बगैर जारी किए गए। इस प्रकार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जबलपुर द्वारा जारी स्थानांतरण आदेश में से 08 संविदा कर्मियों के स्थानांतरण आदेश, ग्रामीण क्षेत्र से शहरी क्षेत्र में होने अथवा कलेक्टर सह अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति से अनुमोदन प्राप्त किए बगैर जारी होने की वजह से त्रुटिपूर्ण पाए गए हैं।