भारत-यूके डील से व्हिस्की-बीयर्स होगी सस्ती
नई दिल्ली। भारत-यूके की निर्यात पर हुई डील से यूके की फेमस वाइन कौड़ियों के दाम बिकेगी। ब्रिटेन के साथ किए गए करार में भारतीय नियर्शतों पर से शुल्क समाप्त हो जाएगा। इसमें कपड़ा, जेनेरिक दवाएं, चिकित्सा उपकर, चकड़े के समान और कृषि-रासायनिक उत्पाद शामिल हैं। भारत-यूके की इस डील से 34 अरब डॉलर व्यापार में बढ़ोत्तरी की उम्मीद है।
महंगी शराब मिलेगी सस्ती
भारत के लिए यह सबसे महत्वपूर्ण व्यापारिक समझौता माना जा रहा है। दक्षिण एशियाई देश की निवेश को आकर्षित करने के लिए बाधाओं को कम करेगा। इस डील से यूके जाने वाले कुछ भरतीय शराब के लिए नया मार्केट मिलेगा, वहीं यूके की महंगी शराब भारत पहुंचते सस्ती हो जाएगी।
ये शराब होगी सस्ती
भारत में मिलने वाली फेमस ब्रॉड जानी वॉकर, सिवास रीगल, सिंगल मॉल्ट स्कॉच, ग्लेनमोरांजी, ब्लेंडेड स्कॉच व्हिस्की के दाम सबसे ज्यादा घट सकेंगे। ब्रिटेन के टैनक्वेरे, बॉम्बे सैपफायर, बिपफीटर और गॉर्डन्स भी शामिल है। जानकारों का कहना है कि एफटीए लागू होने के बाद 3 हजार कीमत की व्हिस्की 1200 और 4 हजार की जिन की बोतल 1600 रूपये हो सकती है।
गोवा की फेनी, केरल की ताड़ी को मिलेगा इंटरनेशनल मार्केट
एफटीए से गोवा की फेनी और केरल की ताड़ी को इंटरनेशनल मार्केट मिल सकेगा। जानकार कहते हैं कि इससे वर्ष 2030 तक एक अरब डॉलर के एक्सपोर्ट का टारगेट है।