दोस्त को छोले-भटूरे खिलाए और चाकू घोंपा, मौत


गर्लफ्रेंड को फॉलो करने का मामला, तीन गिरफ्तार

दिल्ली। गाजियाबाद में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें गर्लफ्रेंड को सोशल मीडिया पर फॉलों करने वाले अपने मित्र को बर्दाश्त नहीं कर सका। उसने अपने जिगरी को छोले-भटूरे खिलाए और गांव ले जाकर उसकी चाकू घोंपकर हत्या कर दी। पुलिस ने इस प्रकरण में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश में सोशल मीडिया पर गर्लफ्रेंड को फॉलो करने पर दोस्त ने लड़के को छोले.भटूरे खिलाए, फिर उसकी हत्या कर दी। सत्रह वर्षीय रेहान अपने दोस्त वसीम की गर्लफ्रेंड को सोशल मीडिया पर फॉलो करता था। पुलिस ने बताया कि वसीम गुस्से में था और उसने साहिल और राहिल को रेहान को मारने के लिए बुलाया और वादा किया कि अगर वे उसकी मदद करेंगे तो वह शराब पार्टी में शामिल होगा। 

पुलिस के मुताबिक वसीम का रेहान से उसकी प्रेमिका का पीछा करने को लेकर झगड़ा हुआ था। फिर उसने साहिल और राहिल को रेहान को बुलाने के लिए कहा, जिसने उसे गाजियाबाद के लोनी में छोले-भटूरे खिलाए और फिर उसे ट्रॉनिका सिटी इलाके के इलायचीपुर गांव ले गया। फिर साहिल ने पीड़ित का हाथ पकड़ लिया और वसीम ने रामपुर वाले चाकू से उस पर वार कर दिया और फिर भाग गया। रेहान दिल्ली का रहने वाला है और उसका शव इलायचीपुर गांव में मिला था।

Post a Comment

Previous Post Next Post