जबलपुर मंडल में संरक्षा सेमिनार का आयोजन, मानसून में कैसे करें काम, पढ़ाया पाठ

रीवा में विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने लिया भाग

जबलपुर। मंडल रेल प्रबंधक श्री कमल कुमार तलरेजा के मार्गदर्शन में गत दिवस जबलपुर मंडल के रीवा स्टेशन पर वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी अमित कुमार शाहनी के निर्देश एवं सीडीओ रीवा की उपस्थिति में संरक्षा सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने संरक्षा सेमिनार में चर्चा में भाग लिया।

 
इस सेमिनार में मुख्य विषय रीवा कोच मेंटेनेंस डिपो में रखरखाव एवं अनुरक्षण कार्य एवं आग लग जाने की स्थिति में किए जाने वाली सावधानियां, पॉइंट एंड क्रासिंग रिले रूम एवं डिस्कनेक्शन रिकनेक्शन मेमो , मानसून पेट्रोलिंग एवं वर्षा ऋतु में ट्रैक अनुरक्षण में की जाने वाली सावधानियां, लोड स्टेबल क्लियर shunting करते समय नियम का अनु पालन, स्पीड खतरा सिग्नल को ऑन स्थिति में पार न करने हेतु ली जाने वाली सावधानियां, कोचिंग डिपो में कोच का रखरखाव एवं मरम्मत कार्य अग्निशामक यंत्र के चेक बिंदु एवं उसके उपयोग से संबंधित जानकारी, वर्कसाईड  एवं स्वयं की सुरक्षा ली जाने वाली सावधानियां S&T गियर फेल्योर के समय संयम सजकता लिया जाना आदि पर  विस्तृत चर्चा की गई एवं स्टेशन कोचिंग डिपो यार्ड एवं गेटों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।


Post a Comment

Previous Post Next Post