खबर है कि अनुज विश्वकर्मा अपनी प्रेमिका रामसखी कुशवाहा व उसकी दो बेटियों मानवी 3 वर्ष व तनु 7 वर्ष के साथ गंजबसौदा में मनसा पूर्ण हनुमान मंदिर की गली में दो माह से किराए का मकान लेकर रह रहा था। मकान लेते वक्त दोनों ने पति-पत्नी बताया था। जबकि वे परिवार को छोड़कर लिव-इन में रह रहे थे। मकान लेते वक्त अनुज ने स्वयं को सिंरोज के महू गांव का रहने वाला बताया था। उसने कहा था कि उनकी तीन बेटियां हैं। मानवी और तनु साथ जबकि तीसरी बेटी नानी के पास महू गांव में रह रही है। बीती देर रात अनुज ने पे्रेमिका रामसखी व एक बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी। आज सुबह मकान मालकिन शशि कुशवाहा सुबह उठकर आई तो कमरे में मां व बेटी को मृत हालत में देखा तो पुलिस को खबर दी। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि वहां रामसखी की बेटी तनु मौजूद थी। पुलिस ने बेटी तनु से पूछताछ के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि अनुज विश्वकर्मा की तलाश की जा रही है, जिसके पकड़े जाने के बाद कारणों का खुलासा हो पाएगा।
रामसखी की दो शादियां हो चुकी थीं-
रामसखी के पिता गजराज कुशवाहा ने बताया कि 15 साल पहले बेटी की शादी बेतोली में की थी। कुछ ही दिनों बाद उसके पति की मौत हो गई थी। इसके बाद नई मंडी के पास रहने वाले बादल कुशवाहा से कोर्ट मैरिज कराई थी। बादल और रामसखी की तीन बेटियां हुईं। आए दिन मारपीट और शराब पीने की आदत के कारण रामसखी बादल से अलग हो गई। बीते 7 महीने से रामसखी अनुज विश्वकर्मा के साथ रह रही थी।