गोली चलाने के पहले दबोचा गया बदमाश, देखें वीडियो



आठ दिन पहले कट्टे से किया था हमला, हुई थी एफआईआर

जबलपुर। गोहलपुर के अमन नगर के गली नंबर 2 में कट्टा चलाने के पहले एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस बदमाश पर आरोप था कि इसने पैसे वसूलने में आठ दिन पहले एक युवक के सिर पर कट्टे की बट से हमला किया था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद कर लिया है।

गोहलपुर थाना प्रभारी रीतेश पाण्डे ने बताया कि सोमवार की रात मुखबिर की सूचना पर अमखेरा अमन नगर की गली  नम्बर 2 में  घोड़ा नक्खास निवासी अज्जू  सोनकर उर्फ अजय को पकड़ा है। आरोपी के कब्जे से एक देसी कट्टा और कारतूस जब्त किया है। पुलिस ने बताया कि  अज्जू आठ दिन पहले यूनानी  दवा  खाने के  पास मोहम्मद रिजवान अंसारी  से  अपने  उधारी  के  रूपये  लेने  गया  था।  रिजवान ने  रूपये  देने  से  मना  कर  दिया।  दोनों  में  विवाद  हो गया  था। अज्जू ने  गाली-गलौज  करते हुये  इसी  देशी कट्टा  के बट से मारपीट की थी। इस मामले की एफआईआर की गई थी। पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ कोतवाली थाने में पांच आपराधिक मामले लंबित हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post