जबलपुर। नगर निगम शहर में यातायात को बाधक करने वाले अतिक्रमण हटाने का सिर्फ ढोंग कर रहा है। इसकी बानगी मेडिकल के पिसनहारी मढ़िया के पास देखी जा सकती है। हद तो इस बात की हो गई है कि कब्जाधारियों ने माइलस्टोन भी अतिक्रमण के अंदर कर लिया है। सड़क तक कब्जे फैला दिए हैं, जिससे भीड़ के दबाव में यहां जाम के हालात बन रहे हैं।
क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि इस जगह से तिलवारा और भेड़घाट की ओर जाने के लिए तिराहा है। इससे यहां हमेशा भीड़ रहती है। इस कब्जे की वजह से यहां सड़क छोटी पड़ रही है, उसकी वजह यह है कि यहां सड़क के बीच में डिवाइडर है। उधर, यह भी सामने आ रहा है कि इस तिराहे की रोटरी के चारों ओर अतिक्रमणकारी बैठ रहे हैं, इससे स्थिति घातक हो रही है। लोगों का यह भी कहना है कि यहां से कई बार अतिक्रमण को हटाने के प्रयास किए गए हैं लेकिन उपरी दबाव में यहां कुछ नहीं हो सका, जिससे यहां कब्जाधारियों के बल्ले-बल्ले हो रहे हैं, वे शान से निगम के अतिक्रमण निरोधी दस्ते को खुलेआम मुंह चिढ़ा रहे हैं।