कलयुगी बेटे ने की मां की हत्या, पत्थर पटककर कुल्हाड़ी मारी, अश£ील हरकतें करने से रोका था

 

सागर। एमपी के सागर स्थित विनायका क्षेत्र में कलयुगी बेटे ने अपनी ही मां की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद साइकल से भागे युवक को पुलिस ने सरगर्मी से तलाश करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बेटा अपनी मां पर ही बुरी नियत रखता था। उसने जब बेटे को अश£ील हरकतें करने से रोका तो वारदात को अंजाम दिया। 

                                      पुलिस अधिकारियों के अनुसार विनायका क्षेत्र में रहने वाला युवक मानसिक रुप से विकृत रहा। वह अपनी ही मां पर गलत नजर रखता था। पिछले दिन पिता किसी काम से छतरपुर गए थे, इस दौरान बेटे ने मां को अकेला पाकर अश£ील हरकतें शुरु कर दी। मां ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट करते हुए पत्थर उठाकर पटक दिया। जैसे ही महिला नीचे गिरी तो कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। देर शाम जब पति घर आए तो देखा कि पत्नी निवृस्त्र खून से लथपथ हालत में पड़ी है। खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने जांच की तो मौके पर युवक बैग मिला, पूछताछ करने पता चला कि बेटा भी घटना के बाद से गायब है। पुलिस जांच में जब बेटे की भूमिका संदिग्ध लगी और वह घटना के बाद से गायब मिलाए तो उसकी तलाश शुरू की गई। करीब ढाई किलोमीटर दूर बेसली-विनायका मार्ग पर उसकी पंचर साइकिल मिली। इसके बाद क्षेत्र में रिश्तेदारों के यहां दबिश दी गई। इसी दौरान सूचना मिली कि आरोपी बेटे को बांदरी-मालथौन हाईवे पर एक ढाबे के पास देखा गया है। पुलिस ने मौके पर दबिश देकर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post