सीएसपी ने नाइट गश्त में किया गांजा सप्लायर का खुलासा
जबलपुर। गांजे की खरीद-फरोख्त का ऐसा मामला सामने आया है, जहां पुलिस रेड ने शुक्रवार रात आरोपी के बिस्तर से गांजा बरामद किया है। यह रेड पुलिस ने शहपुरा के कैंथरा परछिया गांव में दी थी। यहां अधारताल का रहने वाला एक शतिर बदमाश गांजा बेच रहा था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चार किलो से अधिक मादक पदार्थ बरामद किया है।
गोरखपुर सीएसपी एमडी नागोतिया ने बताया कि क्राइम ब्रांच की सूचना पर अधारताल के चौधरी मोहल्ला में रहने वाले नन्हे भाई चौधरी उर्फ करिया शहपुरा के गांव में गांजा सप्लाई करता है। पुलिस ने सूचना पर शहपुरा बल के साथ गांव में दबिश दी। अचानक पुलिस को देखकर आरोपी भाग नहीं सका। पुलिस ने तलाशी के दौरान उसके बिस्तर से 4 किलो 60 ग्राम गांजा बरामद किया। सीएसपी का कहना है कि इसम मामले में पुलिस छानबीन कर रही है कि गांजा सप्लाई का मुख्य सरगना कौन है।
उधर, गोरखपुर टीआई नितिन कमल ने पेट्र्ोलिंग के दौरान शीलाकुंज पहाडी के पास सिंधी केम्प निवासी युवराज अहिरवार उर्फ राज को पकड़ा, जिसके कब्जे से डेढ किलो से अधिक गांजा जब्त किया। प्रारंभिक पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि वह टेढ़ीनीम निवासी असरफ उर्फ कंजा के कहने पर खड़ा था, जो ग्राहक का इंतजार में था। पुलिस ने आरोपी के बताए ठिकाने पर दबिश दी और असरफ को पकड़ा, जिसके स्कूटर में रखा डेढ़ किलो गांजा जब्त किया।