पुलिस ने विजय नगर में हुई चोरी की वारदातों के संबंध में आरोपियों की तलाश शुरु कर दी। इस दौरान खबर मिली कि संदेही पीएनटी कालोनी के पास खण्डहर में छुपे हुए हैं तथा चुराये हुये जेवर बेचने की फिराक में हैं। पुलिस ने पीएनटी कालोनी विजय नगर में दबिश देते हुये संदेहियों की तलाश की गई 4 संदेही पीएनटी कालोनी के खण्डहर में मिले जिन्हें घेराबंदी कर पकडा गया। जिन्होने पूछताछ में विजयनगर क्षेत्र में 03 चोरी की घटनाए एवं थाना गोराबाजार में 01 चोरी की घटना करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर पीएण्डटी कालोनी विजयनगर के खण्डरनुमा क्वाटर एवं घर से चोरी किया गया माल बरामद किया।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी-
-विकास उर्फ विक्की पिता घनश्याम रजक 30 वर्ष न्यू ग्रीन सिटी टंकी के पास माढोताल
-महेन्द्र उर्फ पिलई उर्फ राहुल पिता रामप्रसाद पटेल 35 वर्ष पावर हाउस के पास संजय नगर आधारताल
-जितेन्द्र उर्फ जित्तू पिता प्रदीप विश्वकर्मा उम्र 34 वर्ष फूटाताल बढ़ई मोहल्ला बेलबाग
-प्रदीप उर्फ दीपू पिता स्वर्गीय सत्यनारायण विश्वकर्मा 31 वर्ष चेरीताल राजीव गांधी नगर थाना कोतवाली
बरामद किया गया माल-
-चोरी किए गए हीरे, सोने, चांदी के जेवर, कीमत 25 लाख रुपए
-फारेन करंसी के 10 नोट, 4 हजार रुपए नगद
-घटना में प्रयुक्त एक्सिस
घटना क्रमांक 1-
थाना विजय नगर में 03 जुलाई 2025 को राकेश खरे उम्र 66 वर्ष निवासी अग्रसेन वार्ड विजय नगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अपनी पत्नी शशि खरे के साथ घर में ताला लगाकर 26 जून को भोपाल गए थे। 3 जुलाई 2025 को वापस जबलपुर आया तो देखा कि घर के दरवाजे का ताला टूटा है कोई अज्ञात चोर सूने मकान का ताला तोडकर जेवर एवं नगदी रूपये चोरी कर ले गया है।
घटना क्रमांक 2-
थाना विजय नगर में शुभम ठाकुर निवासी कचंन विहार विजय नगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि घर में ताला लगाकर 28 जून को सिवनी गए थे। 30 जून को वापस आया तो देखा कि घर के दरवाजे का ताला टूटा है। कोई अज्ञात चोर सूने मकान का ताला तोडकर जेवर एवं नगदी रूपये चोरी कर ले गया है।
घटना क्रमांक 3-
थाना विजय नगर में दिनांक 01 जुलाई 2025 को प्रहलाद पटेल उम्र 51 वर्ष निवासी स्टेट बैंक कालोनी विजय नगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि घर में ताला लगाकर 29 जून को गांव धुरौव गया था। 01 जुलाई को वापस जबलपुर आया तो देखा कि घर के दरवाजे का ताला टूटा था। कोई अज्ञात चोर सूने मकान का ताला तोडकर सोने चांदी के जेवर एवं नगदी 10000 रूपये चोरी कर ले गया है।
चोरों से बरामद किया गया सामान-
आरोपियों की निशादेही पर चुराया हुआ डायमण्ड का 1 हार, 1 पैंडिल, सोने के 2 हार, 4 कंगन, 13 अंगूठी, 4 लाकेट, 11 टाप्स, 3 सिक्के, 5 लौंग, 1 मोतीहार, चांदी की 2 जोड पायल, 3 जोड बिछिया, कंगन, चूडी अंगूठी आदि कीमती लगभग 25 लाख रूपये के चुराये हुये रूपयों में से शेष बचे नगद 4000 रूपये एवं फॅारेन करेन्सी अमेरिकन डॉलर, रियाल, दिरहम के 10 नोट, 2 सूटकेस, 2 बैग तथा घटना में प्रयुक्त एक्सिस क्रमांक एमपी 20 जेड डब्ल्यू 1242 जप्त की है।
आरोपियों को पकडऩे में इनकी रही सराहनीय भूमिका-
आरोपियों को पकडऩे में निरीक्षक थाना प्रभारी अपराध शैलेष मिश्रा, थाना प्रभारी विजय नगर वीरेन्द्र सिंह पवार, उप निरीक्षक कमलेश मेश्राम, उप निरीक्षक नेतराम चौधरी, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र रघुवंशी, प्रधान आरक्षक सुधीर उमरे, प्रकाश चंद, वीरेन्द्र सिंह चौहान, मनीष बैरागी, सुरेश दुबे, सतीष तिवारी, प्रमोद शर्मा, आरक्षक आदित्य, विक्रम, रूपेश, विनीत, संतोष, दिलीप, सत्यम पटेल, सुदीप ठाकुर, ओम उपाध्याय, महिला आरक्षक पूजा मेहरा तथा डीएसबी के सहायक उप निरीक्षक धंनजय सिंह, क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक प्रशंात सोंलकी, वीरेन्द्र सिंह, अटल जंघेला, मन्नू सिंह, सत्य सेन, राजेश मिश्रा, त्रिलोक पारधी, राजेश मात्रे, सायबर सेल के सहायक उप निरीक्षक कपूर सिंह, आरक्षक अजय सिंह, सीसीटीव्ही से पूनम श्रीवास फिंगर प्रिंट प्रभारी निरीक्षक अखिलेश चौकसे, डॉग स्क्वाड से नीरज डेहरिया, फोटोग्राफर नीरज उपाध्याय की सराहनीय भूमिका रही।