
बीना. पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल रेल मंडल के बीना की पूर्वी रेलवे कॉलोनी में गुरुवार 17 जुलाई की सुबह एक रेलवे क्वार्टर की छत गिर गई। हादसे में एक रिटायर्ड रेल कर्मचारी गुलाबचंद बरौनिया घायल हो गए। घटना सुबह करीब 10 बजे की है। वे अपने बेटे राजेन्द्र बरौनिया के साथ क्वार्टर में मौजूद थे।
गुलाबचंद को छत का हिस्सा गिरने से चोटें आईं। उन्हें रेलवे अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। गुलाबचंद वर्तमान में अपने बेटे के साथ इसी क्वार्टर में रहते हैं। राजेंद्र टेलिकॉम विभाग में कार्यरत हैं।
2022 से लगातार शिकायत
राजेंद्र बरौनिया ने बताया कि क्वार्टर की जर्जर हालत को लेकर उन्होंने 2022 से इंजीनियरिंग विभाग को कई बार लिखित शिकायतें दीं। हालांकि कोई सुनवाई नहीं हुई। यह मुद्दा रेल यूनियन के माध्यम से भी कई बार उठाया गया था, लेकिन विभागीय लापरवाही जारी रही।
मुआयना करने नहीं पहुंचे अधिकारी
हादसे के बाद एडीईएन मयंक जैन ने स्थल निरीक्षण का आश्वासन दिया, लेकिन खबर लिखे जाने तक वे मौके पर नहीं पहुंचे। इससे रेलवे कर्मचारियों और यूनियन पदाधिकारियों में गहरी नाराजगी है। उनका कहना है कि कॉलोनी के कई क्वार्टर जर्जर हालत में हैं और भविष्य में ऐसे और हादसे हो सकते हैं।
रेल यूनियन के पदाधिकारी रवि राय ने बताया कि रेलवे आवासों की देखरेख इंजीनियरिंग शाखा की जिम्मेदारी होती है। उ यह हादसा रेलवे बोर्ड के आवास रखरखाव नियमों का उल्लंघन है, जिनमें साफ तौर पर भवनों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है।