मदर डेयरी में खाद्य सुरक्षा का छापा, दही- दूध में थी सैंकड़ों मख्खी, डेयरी सील

जबलपुर। सीएम हेल्पलाइन पर हुई एक शिकायत के बाद मदर डेयरी पड़ताल करने पहुंची जिला प्रशासन की टीम को दही और दूध में सैंकड़ों की संख्या में मक्खियां तैरती हुई देखी। वहीं डेयरी में चारों तरफ गंदगी पसरी हुई थी। डेयरी परिसर को सील किया गया

खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी ने बताया कि कलेक्टर जबलपुर दीपक सक्सेना के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा दुग्ध विक्रय केन्द्रों/डेयरी का सतत निरीक्षण किया जा रहा है। इस दौरान सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से प्राप्त शिकायत की जांच के दौरान बाईपास तिराहा, करोंदा नाला स्थित मदर डेयरी का निरीक्षण किया गया।

यहां संग्रहित दही में कीट की उपस्थिति तथा सम्पूर्ण परिसर में गंदगी पाए जाने पर पंजीयन प्राधिकारी के द्वारा प्रतिष्ठान का खाद्य पंजीयन तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए दूषित परिवेश में खाद्य पदार्थों का विकय रोकने के उ‌द्देश्य से परिसर को सील किया गया है। मदर डेयरी के संचालक जावेद कुरैशी मौके पर मौजूद नहीं थे, लिहाजा उन्हें कार्रवाई की सूचना भेज दी गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post