बताया गया है कि ग्वालियर निवासी आर्मी जवान मोनू ने दो साल पहले हरियाणा की रहने वाली युवती से लव मैरिज की थी। इसके बाद दोनों के बीच अनबन होने लगी यहां तक कि 6 महीने से दोनों के बीच तलाक का केस चल रहा था। इस बीच दोनों के शव मंदिर के पीछे जंगल में फांसी के फंदे पर लटकते मिलने से सनसनी फैल गई। मंदिर के आसपास रहने वाले लोगों ने देखा तो पुलिस को खबर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को स्थानीय लोगों की मदद से नीचे उतरवाया, वहां पर तलाशी के दौैरान कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, बल्कि मृतकों के पास दो आधार कार्ड, एटीएम व आर्मी केंटीन का कार्ड मिला। पुलिस की टीम आधार कार्ड पर लिखे पते सुदामा पुरी गली नंबर-2 मुरार पहुंची तो यह साफ हो गया कि मृतमक मृतक पति-पत्नी है। पुलिस का कहना है कि आधार कार्ड पर मोनू शर्मा नाम लिखा था। उसकी उम्र भी 26 साल लिखी है। जबकि दूसरे आधार कार्ड पर आशारानी नाम लिखा है। जिसकी उम्र 25 साल है। यहां पीछे एड्रेस में केयर ऑफ में मोनू शर्मा लिखा है। पुलिस को पूछताछ में मोनू की बुआ के लड़के सोनू शर्मा ने बताया कि मोनू आर्मी जवान है, दो साल पहले परिवार से लड़कर हरियाणा निवासी आशारानी से लव मैरिज की थी। शादी के 6 माह से ही दोनों के बीच झगड़े होने लगे थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएगें उस आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।