जबलपुर : बिलहरी की ड्रीम होम्स कालोनी में केंट विधायक रोहाणी ने आरसीसी रोड, गार्डन, सीसीटीवी कैमरा लगाने का किया ऐलान

जबलपुर. बिलहरी की नवनिर्मित कालोनी ड्रीम होम्स में केंट क्षेत्र के विधायक अशोक रोहाणी ने गत 23 जुलाई बुधवार को दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कालोनीवासियों के लिए अनेक घोषणाएं की, जिसमें सीसीटीवी कैमरा, आरसीसी रोड व बच्चों के लिए सर्वसुविधायुक्त उद्यान बनाना शामिल है.

कालोनीवासियों द्वारा केंट क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री रोहाणी के आगमन पर स्वागत किया. श्री रोहाणी ने इस कालोनी में सभी तरह की मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ सुरक्षा के लिए कैमरा लगाने का एलान किया. जिस पर क्षेत्रीय नागरिकों ने उनका आभार व्यक्त किया।  विधायक श्री रोहाणी का स्वागत डा. आनंद पाठक, अरुण चौकसे, बारेलाल पटेल, विनोद राय, शिव कुमार शर्मा, सुशांत नील शुक्ला, स्वप्निल बाथरे, राजेंद्र सुख्रदान, अखिलेश मिश्रा, छाया राय, मंजू शर्मा, इंदु शुक्ला, कीर्ति शुक्ला, वर्षा बाथरे, उर्मिला पटेल, नीलम सराठे, नमिता यादव, ज्योति शिवहरे सहित परिजन एवं क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे.

Post a Comment

Previous Post Next Post