लोक निर्माण मंत्री श्री सिंह ने आगे कहा कि प्रकृति ने हमें बहुत कुछ दिया और हमारे पूर्वजो ने हमें समृद्ध विरासत मिली है और उसे सहज कर रखना हमारी ही नैतिक जिम्मेदारी है। समरसता सेवा संगठन संदीप जैन के नेतृत्व में सभी समाजो को जोड़कर समाज में समरस भाव लाने के प्रयास के साथ ही पौधारोपण जैसा पवित्र कार्य कर रहे है और समाज क्षेत्र में ऐसे कार्य करने वाले सभी लोग बधाई के पात्र है जिनके लिए सम्पूर्ण समाज ही परिवार होता है। श्री सिंह ने कहा समरसता हमारी सनातन संस्कृति और परम्परा में है भगवान राम ने माता सबरी के बेर खा कर इसकी मिसाल त्रेता युग में दी थी। कालांतर में जाति समाज का भेद हुआ और लोग अपनी जातियों बिरादरी तक सीमित हो गए पर आज समरस भाव जागृत करने कि महती आवश्यकता है और समरसता सेवा संगठन ने इस कार्य को करने का प्रयास किया है इसके लिए संगठन के सभी सदस्य और सहयोगी बधाई के पात्र है।
15 सौ पौधों का रोपण किया गया-
समरसता सेवा संगठन द्वारा विगत वर्ष कि तरह इस वर्ष भी सर्व समाज कि सहभागिता से लगभग 15 सौ पौधों का रोपण लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, विधायक नीरज सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष चतुर सिंह लोधी, ग्रामीण जिला अध्यक्ष राजकुमार पटेल, नगर निगम अध्यक्ष रिंकू विज, समाजसेवी डॉ जितेंद्र जामदार समरसता सेवा संगठन के अध्यक्ष संदीप जैन, सचिव उज्जवल पचौरी, नगर परिषद भेड़ाघाट के सीएमओ विक्रम झारिया उपस्थिति में लम्हेटा घाट स्थित घुघरा जलप्रपात के पास एवं गोपलपुर स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर के पास दो स्थानों में किया गया। कार्यक्रम में नगर परिषद भेड़ाघाट का विशेष सहयोग रहा।
वृक्ष होते है तो जीवन होता है- राजकुमार पटेल
भाजपा ग्रामीण जिला अध्यक्ष राजकुमार पटेल ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा वृक्ष होते है तो जीवन होता है क्योंकि वृक्ष से हमें जीवन वायु मिलती है। उसी जीवन वायु से पृथ्वी के सभी जीव जीवित है और न सिर्फ पर्यावरण के संरक्षण के लिए बल्कि अपनी आने वाली पीढिय़ों के लिए भी कुछ देने के उदेश्य से समरसता सेवा संगठन द्वारा लगातार दूसरे वर्ष भी पौधारोपण का आयोजन किया गया है।
समरसता सेवा संगठन ने समाजों को जोड़ा है-रत्नेश सोनकर
भाजपा महानगर जिला अध्यक्ष श्री रत्नेश सोनकर ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा जबलपुर में पिछले 3 वर्षो से समरसता सेवा संगठन द्वारा सभी समाजो को जोड़कर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है जो समाज को नई दिशा देते है और इसी क्रम में यह पौधारोपण कार्यक्रम किया जा रहा है।
सामाजिक कार्याे के अलावा प्रकृति का संरक्षण भी समरस भाव से मिलकर करना चाहिए-संदीप जैन
समरसता सेवा संगठन के अध्यक्ष श्री संदीप जैन ने समरसता सेवा संगठन ने विगत 2 वर्षो में 72 संगोष्ठीयो का आयोजन, होली महोत्सव, कज़़ालिया महोत्सव जैसे बड़े आयोजन सर्व समाज की सहभागिता से किये है। हमने गत वर्ष तय किया था कि सामाजिक कार्यों के अलावा प्रकृति के संरक्षण के लिए समरस भाव से मिलकर कार्य करना चाहिए और विगत वर्ष भी सभी कि सहभागिता से हमने 13 सौ पौधों का रोपण किया था और प्रसन्ननता कि बात है कि पिछले वर्ष लगाए हुए 90 प्रतिशत पौधे जीवित हैँ और आज वे पलव्वित हो चुके है। इस वर्ष भी हम पौधों को लगाने के साथ ही उन्हें संरक्षित करने का कार्य करेंगे।
इन पौधों को लगाया गया-
सभी समाज के लोगो ने पीपल, बरगद, कदम, अशोक, मोलश्री, रुद्राक्ष, लाल चंदन, बेल, आम, नींबू, चीकू, जामुन, कटहल, कोकम बेलिया जैसे उपयोगी पौधो को लगाया गया। अतिथियों का स्वागत सचिव उज्जवल पचौरी ने किया।कार्यक्रम का संचालन मनोज सेठ एवं आभार नगर परिषद अध्यक्ष चतुर सिंह लोधी ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर मौजूद रहे अतिथि, गणमान्य नागरिक-
इस अवसर पर नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष महेश तिवारी, सुभाष तिवारी रानू, लेखराज सिंह मुन्ना, जगदीश दाहिया, अनिल तिवारी, ओम नारायण दुबे, सुनील जैन, दिलीप राय, श्रीमती शैला सुनील जैन, किशोर दुबे, जगदीश दाहिया, शरद भाई पालन, ब्रजेश दीक्षित, रज्जन सिंह वैश्य, ठाकुर श्याम सिंह, सहेंद्र श्रीवास्तव, चमन दोहरे, सुरेश मिश्र विचित्र, अभिमन्यु जैन, ब्रजेश वैद्य, दुर्गा बाबू प्रजापति, मेवालाल छिरोलिया, तारु खत्री, सुरेश आसवानी, डॉ सुनील मिश्रा, शंकर लाल चौदहा, प्रणीत वर्मा, राजू चक्रवर्ती, विवेक चौधरी, राजकुमार रजक, दयाराम रजक, प्रदीप चौहान, विवेक रजक, प्रमोद सोनी, सुशील सोनी, मुकेश यादव, सुबोध रिछारिया, जीतू कटारे, श्याम सोनी, संजीव अग्रवाल, अभय सिंह, कौशल सूरी, मिंटू सेन, चंद्रप्रकाश सेन, अमित ठाकुर, शैलेश अग्रवाल, धीरज अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, सजल तिवारी, विवेक गोस्वामी, शरद चौरसिया, शैलेन्द्र चौरसिया, निर्मल पटेल, जितेन्द्र पटेल, मनोहर साहू, राजेश साहू, शिशांत अग्रवाल राजू, विवेक नायक, प्रीति ताम्रकार, कविता रैकवार, यतीश जैन, अमित जैन, सौरभ दुबे, निमिष नेमा, जागेश समुद्रे, नरेश चौधरी, श्रीमती रजनी कैलाश साहू, श्रीमती वनिता मालवीय, श्रीमती सीमा सिंह, विनीत तिवारी, हर्षित झा, सरीन बाबा, नीरज अग्रवाल, संध्या यादव, रत्नेश मिश्रा, देवेश यादव, राकेश गोलहानी, कैलाश साहू, रमेश साहू, डॉ सचिन बुधौलिया, बालकृष्ण पटेल, मुकेश हांडा के साथ बड़ी संख्या में क्षेत्रीय एवं सामाजिक जनों पौधा रोपण किया।