कटनी। दशरमन गांव ढीमरखेड़ा जिला में शादीशुदा महिला की हत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने तांत्रिक शैलेन्द्र कुमार पांडे को गिरफ्तार किया है। शैलेन्द्र झांडफ़ूंक करने के लिए महिला नीतू जायसवाल के घर आता था। इस दौरान तांत्रिक की नजर महिला के जेवरों पर पड़ गई। दो दिन पहले तांत्रिक शैलेन्द्र ने मौक ा पाकर महिला के साथ रेप किया, इसके बाद महिला की गोली मारकर हत्या की और घर से जेवर लूटकर भाग निकला। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को पकड़ लिया है।
पुलिस अधिकारियों की माने तो दशरमन गांव में रहने वाली महिला नीतू जायसवाल के पति जबलपुर स्थित आयुध निर्माणी खमरिया में नौकरी बरते है। इधर नीतू अकेली रही थी, जिनकी आए दिन तबियत खराब होती थी। उन्हे लगता था कि कोई उनपर जादू-टोना करता है, जिसके चलते वे बीमार रहती है। उन्हे पता चला कि सिहोरा के खितौला में रहने वाला शैलेन्द्र पांडे झांडफ़ूंक करता है। उन्होने शैलेन्द्र से संपर्क किया, शैलेन्द्र उनके घर झाडफ़ूंक के लिए आया। इसके बाद शैलेन्द्र का नीतू जायसवाल के घर आना जाना शुरु हो गया। इस बीच शैलेन्द्र ने नीतू जायसवाल का विश्वास जीत लिया। शैलेन्द्र को जब भी मौका मिलता नीतू से मिलने के लिए घर आता था। शैलेन्द्र को इस बात की जानकारी थी कि नीतू के पास सोने व चांदी के जेवर है, जिसे लूटने का शैलेन्द्र ने मन बना लिया। दो दिन पहले भी शैलेन्द्र घर आया। नीतू को अकेला पाकर शैलेन्द्र ने अश£ील हरकतें शुरु कर दी। नीतू के विरोध करने पर जबरन रेप किया। इसके बाद नीतू की देशी कट्टे से गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आलमारी से सोने व चांदी के जेवर लूटकर भाग निकला। दो दिन पहले नीतू घर में मृत अवस्था में मिली, इस बात की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी पहुंच गए, जिन्होने पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर जांच शुरु कर दी। पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर लोगों को थाना बुलाकर पूछताछ कर रही थी। बीती शाम पुलिस को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उमरियापान से पीएम रिपोर्ट मिली। जिसमें महिला की हत्या गोली मारकर किए जाने की पुष्टि हुई। महिला नीतू जायसवाल की हत्या किए जाने की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने जांच और तेज कर दी है। इस दौरान खबर मिली कि तांत्रिक शैलेन्द्र का नीतू के घर आना जाना था। पुलिस ने शैलेन्द्र को गिरफ़्तार कर पूछताछ की तो उसने महिला की हत्या करना स्वीकार लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूटे गए सोने, चांदी के जेवर बरामद कर लिए है। बरामद किए गए जेवर-
पुलिस ने तांत्रिक शैलेन्द्र पांडे के कब्जे से लूट गए जेवरों में सोने की चेन, चार कंगन, एक हार, मंगलसूत्र, अंगूठी व सोने का बिस्किट बरामद किए है। इसके अलावा हत्या में प्रयुक्त देशी कट्टा भी जब्त किया है।