सूरत. गुजरात के सूरत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार लाखों मधुमक्खियों के झुंड ने इंडिगो की जयपुर जाने वाली फ्लाइट 6ई-7267 को उड़ान भरने से रोक दिया. यह अजीब वाकया तब देखने को मिला, जब मधुमक्खियों के चलते फ्लाइट को निर्धारित समय से एक घंटे की देरी से रवाना करना पड़ा, जिससे यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फ्लाइट में मधुमक्खियों का झुंड लगेज डोर यानी सामान रखने वाले दरवाजे के एक हिस्से पर आकर चिपक गया. इसकी जैसे ही यह जानकारी स्टाफ को मिली, पूरे एयरपोर्ट परिसर में हलचल मच गई. फ्लाइट दोपहर 4:20 बजे जयपुर के लिए उड़ान भरने वाली थी लेकिन मधुमक्खियों की वजह से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. जिस समय ये घटना हुई सभी यात्री प्लाइट में बैठ चुके थे.
धुएं से नहीं पड़ा असर
एयरलाइन और एयरपोर्ट स्टाफ ने पहले मधुमक्खियों को हटाने के लिए धुआं करने की कोशिश की, लेकिन उससे कोई असर नहीं हुआ. इसके बाद दमकल विभाग को बुलाया गया और दमकलकर्मियों ने पानी की तेज धार से मधुमक्खियों को उड़ाया. अंतत: स्थिति नियंत्रण में आई और करीब एक घंटे की देरी के बाद फ्लाइट को उड़ान की अनुमति दी गई.
यात्रियों को करना पड़ा इंतजार
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक इस दौरान यात्रियों को प्लेन के अंदर ही इंतजार करना पड़ा. हालांकि, किसी यात्री या विमान को कोई नुकसान नहीं हुआ और बाद में विमान को मानक सुरक्षा प्रक्रियाओं के तहत क्लियरेंस देकर रवाना किया गया.