सदर के पेंटीनाका का मामला, 25 लोगों को बचाया
जबलपुर। सदर के पेंटीनाका चौराहे के पेट्र्ोल पम्प के पास मंगलवार की सुबह दौड़ रही ट्रे्व्लर वाहन में अचानक आग भडक उठी। आग की लपटे देखकर वाहन चालक ने गाड़ी रोक दी थी। वाहन के दरवाजे-खिड़की से कूदकर लोग बाहर निकल रहे थे। उसी दौरान केंट के पार्षद अमरचंद बावरिया आग बुझाने कूद पड़े। अमरचंद ने पास ही पम्प से अग्निशमन यंत्र उठाया और वाहन में आग लगे वाले हिस्से में फॉगिंग शुरू कर दी थी। ह्यूमेन राइटस एमपी के अध्यक्ष डॉ अजय वाधवानी ने बताया कि पार्षद को आग बुझाता देखकर आस-पास के भी लोग दौड़ पड़े थे। आग बढ़ नहीं सकी और कुछ ही देर में शांत हो गई। उधर, वाहन के पीछे का दरवाजे से यात्रियों को नीचे उतार लिया गया था। अमरचंद ने ट्रे्व्लर वाहन उत्तरप्रदेश का बताया है।