निर्माण कार्य की आड़ लेकर 3 हफ्ते से दिया जा रहा अश्वासन
जबलपुर। शक्तिनगर के आजाद पार्क से लगी कॉलोनी में लोगों के घरों की निकासी बंद हो गई है। घरों से बाहर पानी नहीं निकल पा रहा है, जिससे बारिश के समय जल निकासी की भारी समस्या बनी हुई है। लोगों ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की है लेकिन तकनीकी खामी और नियम बताकर आश्वासन दिया जा रहा है, जिससे कुछ भी नहीं हो रहा है।
मदनमहल पहाड़ी के कछार में आजाद वार्ड से लगी कॉलोनी के बीच में एक पार्क है, जिसे आजाद पार्क के नाम से जाना जाता है। इसके चारों ओर मकान बने हुए हैैं। इस पार्क के किनारे से पहले नाली बनी हुई थी, जिसमें मकानों से निकलने वाला पानी सहित पहाड़ से आने वाले पानी की निकासी होती थी। हाल ही में इसमें ऐसा खेल खेला गया, जिसमे ंपार्क के बीच से पाइप लाइन बिछा दी गई थी। इससे पार्क उजड़ गया था। बाउंड्र्ी टूट गई थी। मौजूदा हालात यह है कि इस पार्क का उन्नयन किया गया। इसमें नालियां बनाई गई थी और उसके साथ यहां बाउंड्र्ी भी बनाई है। पार्क का विकास करने के लिए राशि स्वीकृत होते ही वहां निर्माण कार्य लगा दिया गया है लेकिन इससे घरों की नालियां बंद कर दी गई है। घरों के आसपास ही पानी जमा हो रहा है, जो मच्छर-मक्खी के पनपने के लिए अनुकूल वातावरण हो रहा है।