लव मेरिज के पहले परिजनों ने की युवक की धुनाई, युवती ने कहा- मैं उसी से शादी करूंगी


ओमती थाने के पास हुआ हंगामा, पुलिस ने बीच-बचाव कर युवक को बचाया

जबलपुर। ओमती थाने के पास मंगलवार की दोपहर अचानक एक कार रूकी और उसमें सवार लोग उतरे। सड़क के किनारे जा रहे एक युवक-युवती पर टूट पड़े। जब तक लोग कुछ समझ पाते, युवती चीख-पुकार मचाने लगी। युवक पर लोग टूट पड़े थे। पुलिस सूचना मिलते मौके पर पहुंची और मारपीट के बीच से युवक को निकालकर थाने ले आई। युवक के साथ युवती भी थाने पहुंच गई।

ओमती थाना प्रभारी राजपाल बघेल ने बताया कि मामला प्रेम विवाह का है। प्रेमी युगल रीवा निवासी है। युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट रीवा में दर्ज है। वह 15 दिनों से लापता है। बताया गया है कि प्रेमी युगल ने कोर्ट में शादी करने की अर्जी दी थी और वे समय दिनांक पर शादी करने शहर आए थे। इस बीच युवती के परिजनों को जानकारी मिली कि वह जबलपुर में है और वह कोर्ट मैरिज करने वाली है। युवती के परिजन अचानक जबलपुर पहुंच गए थे और उन्होंने दोनों को पकड़ लिया था एवं मारपीट शुरू कर दी थी। 

थाने में युवती ने चीख-चीखकर अपने परिवार पर जबरन शादी करने का आरोप लगाया है। युवती का कहना था कि वह अपनी मर्जी से युवक से शादी करना चाहती है, इसलिए घर से निकली थी। पुलिस ने मामला रीवा जिले से जुड़ा होने के कारण संबंधित थाने को सूचना भेज दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post