एमपी : रेत माफिया की दबंगई, नायब तहसीलदार को ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश, आरोपी साथियों के साथ फरार

मैहर. मध्य प्रदेश में रेत माफियाओं की दबंगई लगातार सामने आती रही हैं, ऐसा ही मामला मैहर के कुबरी गांव में आज शुक्रवार 4 जुलाई को सामने आया है, जहां नायब तहसीलदार रोशन रावत पर रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली चढ़ाने की कोशिश की गई। गनीमत है कि वह बाल-बाल बच गए। घटना के समय 40 से 50 ग्रामीण मौजूद थे। मामले में रामनगर थाने में शिकायत की जा रही है।

नायब तहसीलदार रावत के मुताबिक, मैं तीन पटवारियों के साथ मुन्नी बाई रजक की शिकायत पर अतिक्रमण हटाने गया था। इस बीच गांव में अवैध रेत खनन की गतिविधि दिखी। मैंने ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोका। हम लोग जब उनसे पूछताछ कर रहे थे, तभी ट्रैक्टर के ड्राइवर रावेंद्र उर्फ नेपाली ने मुझे और मेरी टीम को कुचलने की कोशिश की और सड़क पर रेत गिराते हुए भाग गया। मैंने और मेरी टीम ने उनका पीछा करने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए।

Post a Comment

Previous Post Next Post