' नशे से दूरी है जरूरी ', एसपी ने दिलाई शपथ, देखें वीडियो



नशा मुक्ति अभियान के तहत स्कूली बच्चों ने निकाली रैली

जबलपुर। प्रदेश में 15 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक ष्ष्नशे से दूरीए है जरूरीष्ष् शीर्षक से नशा मुक्ति जनजागरण अभियान में बुधवार को एसपी संपत उपाध्याय ने विभिन्न स्कूलों के बच्चों, शिक्षकों सहित अन्य कर्मचारियों को नशे से बचने की शपथ दिलाई। 

 थाना बेलबाग प्रांगण में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी  की उपस्थिति में नागरिकों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे मे बताया गया। नशे से दूर रहने की समझाईश दी गयी। नशे से दूरी है जरूरी नशा मुक्ति अभियान अंतर्गत सभी ने शपथ ली कि मै न केवल समुदाय, परिवार, मित्र, बल्कि स्वयं को भी नशा मुक्त करवाउंगा। इस दौरान नगर पुलिस अधीक्षक ओमती सोनू कुर्मी, थाना प्रभारी बेलबाग राजकुमार खटीक उपस्थित थे।


अधारताल अंतर्गत विंग्स कॉन्वेंट स्कूल अधारताल एवं महाराजपुर स्थित हाई स्कूल मेंए थाना पनागर अंतर्गत बिन्नी बाई स्कूल मेन रोड पनागर, थाना कोतवाली अंतर्गत मालपाणी स्कूल, थाना मदनमहल स्थित एमएलबी स्कूल, थाना लार्डगंज अंतर्गत स्मॉल वंडर्स स्कूल, थाना ओमती अंतर्गत क्राईस्ट चर्च स्कूल, महर्षि स्कूल एवं मॉडल हाई स्कूल, थाना बेलबाग अंतर्गत क्राईस्ट चर्च सीनियर सेैकेन्ड्री स्कूल, थाना सिविल लाईन अंतर्गत लियोनॉर्ड हाई सैकेन्डी स्कूल, थाना रांझी अंतर्गत सरस्वती हायर सैकेन्ड्री स्कूल बडा पत्थर रांझी, थाना खमरिया अंतर्गत ओएफके खमरिया कॉलेज, थाना घमापुर एवं थाना यातायात घमापुर द्वारा संयुक्त रूप से केन्द्रीय विद्यालय जीसीएफ, थाना संजीवनी नगर अंतर्गत रॉयल स्कूल, थाना ग्वारीघाट अंतर्गत सेंट एलायशिस स्कूल, गोहलपुर में हितकारिणी स्कूल दमोहनाका, थाना हनुमानताल में आदर्श स्कूल सुब्बाशाह, थाना कैंट अंतर्गत नवीन कैंट हायर सैकेंड्री स्कूल सदर, थाना गोराबाजार स्थित शासकीय हायर सैकेन्ड्री स्कूल गोराबाजार, थाना गढा अंतर्गत हिरकारिणी स्कूल देवताल गढा, थाना तिलवारा अंतर्गत सेंट अगस्टीन स्कूल सगडा, थाना माढोताल अंतर्गत श्री बालाजी सीनियर सैकेन्ड्री स्कूल, ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल एवं शासकीय स्कूल रैगवा, थाना विजय नगर अंतर्गत अशोक हॉल स्कूल विजयनगर, थाना यातायात मालवीय चौक द्वारा स्मॉल वंडर्स स्कूल बल्देवबाग, थाना सिहोरा अंतर्गत मिस्पा मिशन स्कूल सिहोरा, थाना गोसलपुर अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक गोसलपुर, थाना मझोली अंतर्गत सर्वोत्तम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, थाना खितोला अंतर्गत लालचंद स्कूल, थाना पाटन अंतर्गत सीएम राईस स्कूल पाटन, थाना कटंगी अंतर्गत गुरूकुल कान्वेंट स्कूल, थाना शहपुरा अंतर्गत माउंटेन हाईट स्कूल, थाना बरगी अंतर्गत शासकीय हायर सैकेन्ड्री स्कूल बरगी, थाना चरगवॉ अंतर्गत सीएम राईस स्कूल चरगवॉ, थाना बरेला स्थित सीएम राईस स्कूल, थाना कुण्डम अंतर्गत एसबीएम स्कूल कुण्डम में शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई गयी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post