झगड़े में बीच-बचाव कर रहे चाचा की मौत, वीडियो हुआ वायरल



वाराणसी।
बनारस के नवापुरा में एक चाचा की उस समय मौत हो गई है, जिसमें भतीजों की लड़ाई में चाचा बीच-बचाव करने पहुंचे थे। मारपीट में भतीजे ने उन्हें ही उठाकर पटक दिया था। इस घटना का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें नवापुरा में रहने वाले पप्पू प्रजापति को उनके भतीजों ने कहासुनी के दौरान पटककर मार डाला। वीडियो में यह सामने आया है कि पप्पू सिर्फ बेटे और भाई के झगड़े में बीच-बचाव कर रहे थे। पुलिस ने डॉक्टरी रिपोर्ट के आधार पर बताया कि गर्दन की हड्डी टूटने से उनकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी किशन प्रजापति और एक नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है। 

मामला पारिवारिक विवाद का 

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पारिवारिक विवाद ने एक बुजुर्ग की जान ले ली। कोतवाली के नवापुरा इलाके में घटनाक्रम एक सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया था। 

पुलिस के मुताबिक घटना 20 जुलाई की है, जब पप्पू प्रजापति अपने घर के पास हो रही कहासुनी को शांत कराने गए थे। मामला उनके बेटे अनिल और भाई राजेश के परिवार के बीच था। अनिल ने राजेश की दीवार के पास अपनी साइकिल खड़ी कर दी थी, जिससे राजेश के बेटे नाराज हो गए थे। छोटी सी बात ने पहले कहासुनी और फिर हिंसक झगड़े का रूप ले लिया था। 

Post a Comment

Previous Post Next Post