उफनाते नाला में नहा रहे दो बच्चों की डूबने से मौत, साथियों में मची चीख पुकार

 

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा के बोदरी नाला में नहा रहे दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई। बच्चों को डूबते देख साथियों में चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए, जिनकी सूचना पर पहुंचे गोताखोर दल ने बच्चों को बाहर निकाला उस वक्त दोनों की मौत हो चुकी थी। दोनों बच्चे अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए आए थे। 

                                    पुलिस अधिकारियों के अनुसार कोलाढाना क्षेत्र में बने सिवरेज पॉइंट के पास गुलाबरा क्षेत्र के 6 बच्चे आज खेलने के लिए कोलाढाना क्षेत्र में पहुंचे। जहां पर खेलते-खेलते वे सिवरेज पॉइंट के पास बने बोदरी नाले में उतरकर नहाने लगे। इस दौरान अचानक दो बच्चे पानी के तेज बहाव में डूब गए। अन्य चार बच्चों ने घटना को देखकर शोर मचाया जिससे स्थानीय लोग मौके पर एकत्रित हो गए। उन्होंने तुरंत डूबे बच्चों को बचाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए। खबर मिलते ही एसडीईआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई और दोनों को बाहर निकाल लिया। उस वक्त दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने बच्चों की शिनाख्ती के प्रयास शुरु कर दिए है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post