इंदौर. देश भर में इंदौर के चर्चित ट्रांसपोर्ट व्यवसायी राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक और सनसनीखेज मोड़ आ गया है। इस बार कहानी में यह ट्विस्ट मृतक की पत्नी और मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद की वजह से आया है, जिसकी अब तक की भूमिका पर ही गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। राजा के भाई ने गोविंद पर परिवार को धोखा देने और अपनी कातिल बहन व उसके प्रेमी को बचाने के लिए डबल क्रॉस करने का सीधा आरोप लगाया है।
मामले का यह नया खुलासा तब हुआ जब मृतक राजा का भाई विपिन रघुवंशी मंगलवार को शिलांग पहुंचा। वहां उसे पता चला कि गोविंद, जो अब तक अपने परिवार के साथ न्याय की लड़ाई लडऩे का नाटक कर रहा था, पिछले कुछ दिनों से गुपचुप तरीके से अपनी बहन सोनम और उसके प्रेमी राज के लिए वकील तलाश रहा है। विपिन को यह भी जानकारी मिली कि गोविंद केस से जुड़े पहलुओं पर कई वकीलों से चर्चा भी कर चुका है। यह सुनते ही विपिन के सब्र का बांध टूट गया।
विपिन ने आरोप लगाया, गोविंद हमारे परिवार को सीधे तौर पर धोखा दे रहा है। राजा की हत्या को लेकर उसने अब तक जितनी भी बातें हमारे परिवार और मीडिया से कहीं, वे सब झूठी साबित हुई हैं। विपिन ने शिलांग के अस्पताल में राजा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट की भी मांग की है।
गौरतलब है कि राजा का शव मिलने के बाद गोविंद ने मीडिया के सामने आकर अपनी बहन के लिए फांसी की मांग की थी और खुद को निर्दोष बताते हुए खूब बयानबाजी की थी, जिससे सभी को उसकी बातों पर यकीन हो गया था। हालांकि, मृतक के भाई विपिन और सचिन पहले भी कई बार गोविंद पर शक जता चुके थे। अब शिलांग में वकील तलाशने की खबर ने गोविंद की भूमिका को पूरी तरह संदिग्ध बना दिया है।
राजा का परिवार पुलिस की जांच से भी नाखुश है। हाल ही में सबूत छिपाने के आरोपी शिलोम जेम्स को कोर्ट से जमानत मिल गई। इससे पहले, ग्वालियर से गिरफ्तार हुए दो अन्य आरोपी बलवीर अहिरवार और लोकेंद्र तोमर को भी जमानत मिल चुकी है। परिवार का आरोप है कि पुलिस की जांच में गंभीर खामियां हैं, जिसके चलते वह कोर्ट में आरोपियों के खिलाफ ठोस सबूत पेश नहीं कर पा रही है और आरोपी एक-एक कर छूट रहे हैं।
इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की शादी इसी साल 11 मई को सोनम से हुई थी। दोनों 20 मई को हनीमून के लिए गुवाहाटी और शिलांग गए थे, लेकिन 23 मई को रहस्यमय तरीके से लापता हो गए। लंबी तलाश के बाद 2 जून को राजा का शव शिलांग की एक खाई में मिला था। आरोप है कि सोनम ने अपने प्रेमी राज और उसके तीन दोस्तों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची और हनीमून पर ले जाकर वारदात को अंजाम दिया। कई दिनों तक फरार रहने के बाद सोनम ने यूपी के गाजीपुर में सरेंडर कर दिया था।