पुलिस अधिकारियों के अनुसार कृषि उपज मंडी में रहने वाला शमीम खान आटो चलाकर परिवार का उदर पोषण करता है। बीती दोपहर एक बजे के लगभग आटो लेकर काम पर निकला। जब वह भोपाल रोड मोतीनगर चौराहा के पास से गुजर रहा था,इस दौरान कुछ युवकों से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि युवकों ने चाकू निकालकर शमीम पर हमला कर दिया। पेट पर चाकू लगते ही शमीम गिर गया, इसके बाद भी वह उठकर खड़ा हुआ और लडख़ड़ाते हुए थाना तक पहुंचा। थाना में शमीम को खून से लथपथ हालत में देख पुलिस कर्मी स्तब्ध रह गए। आनन-फानन शमीम को उठाकर अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डाक्टरों ने हालत देखते हुए भरती कर लिया। कुछ देर बाद शमीम की उपचार के दौरान मौत हो गई। इधर रात एक बजे तक शमीम के घर न आने से परिजन चिंतित हो गए, जिन्होने अपने स्तर पर तलाश शुरु कर दी, इस बीच खबर मिली कि शमीम पर हमला किया गया है। इतना सुनते ही परिजन स्तब्ध रह गए। पुलिस ने आज शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर प्रकरण दर्ज कर लिया। पुलिस ने मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को हिरासत में ले लिया जाएगा। पुलिस द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज निकाले जा रहे है ताकि आरोपियों की पहचान हो सके।