बरही के इटौरा गांव में हादसा, कुएं को किया बंद
कटनी। बरही के इटौरा गांव में रविवार को एक पुराने कुएं की जहरीली गैस के रिसाव से एक किसान की मौत हो गई है। लोगों ने एहतिहात बरतते हुए कुएं को बंद कर दिया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि राकेश सिंह खेत में पुराना कुएं में पानी न होने के कारण बोर में काम कर रहे थे। उन्होंने पिछले साल बोर करवाया हुआ था। रविवार सुबह वे कुएं के अंदर उतरकर बोर में पाइपलाइन लगा रहे थे। बोरिंग मशीन में लगा कैप जैसे ही उन्होंने खोला तो जहरीली गैस का रिसाव होने लगा। कुछ ही देर में वह बेहोश होने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उन्होंने कुएं के ऊपर आने का प्रयास किया। कुछ दूर ऊपर चढ़े लेकिन बेहोश होकर नीचे गिए गए।
घटना की सूचना मिलते ही गांव के लोग मौके पर एकत्र हो गए। सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची। कुएं में कुछ ग्रामीण मास्क पहनकर कुएं में उतरे। राकेश सिंह को बाहर निकला और उसे इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसकी जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी शैलेन्द्र यादव ने बताया कि कुएं के आस-पास जाने से ग्रामीणों को मना किया है। कुएं की जांच के लिए संबंधित विभाग को कहा गया है।