बाइक सवार युवकों की पिकअप के कुचलने से मौत, भोपाल से छिंदवाड़ा लौट रहे थे..!

छिंदवाड़ा। एमपी के छिंदवाड़ा स्थित बेलनीढाना में मोटर साइकल सवार दो युवकों की पिकअप के कुचलने से मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ है जब वे भोपाल से छिंदवाड़ा लौट रहे थे। दुर्घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने शवों को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर वाहन चालक की तलाश शुरु कर दी है। 

                                       पुलिस अधिकारियों के अनुसार ग्राम मराम बिजोरी निवासी संदीप पिता सरजू उईके उम्र 29 वर्ष व दीपक पिता रुपलाल इवनाती 32 वर्ष भोपाल में नौकरी करते रहे। वे मोटर साइकल से भोपाल से छिंदवाड़ा अपने घर आने के लिए निकले। जब वे बेलनीढाना से आगे बढ़ रहे थे, इस दौरान सामने से आई पिकअप ने टक्कर मार दी। पिकअप की टक्कर लगते ही मोटर साइकल सवार दोनों युवक सामने की ओर गिरे, जिन्हे कुचलते हुए निकल गया। हादसे में संदीप के शरीर पर गंभीर चोटें आने के कारण मौके पर मौत हो गई। वहीं दीपक की हालत देखते हुए दमुआ अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया। देर रात दीपक की उपचार के दौरान मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही दोनों के परिजन पहुंच गए थे, जिन्होने संदीप व दीपक को देखा तो फूट-फूट कर रोए। घटना के बाद गांव में मातम छाया रहा। इधर पुलिस ने पिकअप वाहन जब्त कर चालक की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post