गाजियाबाद से दवाएं लेकर जबलपुर आ रहा ट्रक दमोह में पलटा, ड्राइवर-क्लीनर गंभीर

 

दमोह। यूपी के गाजियाबाद से दवाएं लेकर जबलपुर के लिए रवाना हुआ ट्रक आज शाम 6 बजे के लगभग दमोह स्थित बटियागढ़ में अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रक चालक संजय विश्वकर्मा व परिचालक गोविंद सिंह राय को गंभीर चोटें आई है। जिन्हे उपचार के लिए स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया। जहां पर दोनों की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया। 

                                         खबर है कि गाजियाबाद से खेतों में डालने वाली दवाएं लेकर ट्रक चालक जबलपुर के लिए रवाना हुआ। ट्रक जब बटियागढ़ से दमोह की ओर बढ़ रहा था, इस दौरान चालक अपना संतुलन खो बैठा और ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक पलटने से चालक व परिचालक के शरीर पर गंभीर चोटें आई। वहीं ट्रक में लोड दवाएं सड़क पर बिखर गई। दुर्घटना होते देख राह चलते लोगों सहित आसपास के लोग पहुंच गए। खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। जहां पर दोनों की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया। 


Post a Comment

Previous Post Next Post