खबर है कि गाजियाबाद से खेतों में डालने वाली दवाएं लेकर ट्रक चालक जबलपुर के लिए रवाना हुआ। ट्रक जब बटियागढ़ से दमोह की ओर बढ़ रहा था, इस दौरान चालक अपना संतुलन खो बैठा और ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक पलटने से चालक व परिचालक के शरीर पर गंभीर चोटें आई। वहीं ट्रक में लोड दवाएं सड़क पर बिखर गई। दुर्घटना होते देख राह चलते लोगों सहित आसपास के लोग पहुंच गए। खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। जहां पर दोनों की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया।