अब दौड़ती ट्रे्नों में यात्री खरीद सकेंगे यात्रा टिकट


कुंभ मेले में एम-यूटीएस मशीन के सफल परीक्षण के बाद रेलवे ने किया लागू, टीटीई से ऑन-द-स्पॉट मिलेगा जनरल टिकट

नई दिल्ली। कुंभ मेले में ट्रे्नों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने एम-यूटीएस मशीन का परीक्षण किया था, जिसके सफल होने के बाद अब रेलवे टीटीई को यह यंत्र सौंपने जा रही है। इस मशीन की मदद से टीटीई तुरंत जनरल टिकट निकाल सकेंगे। इससे यात्रियों को तत्काल सुविधा मिलेगी और टिकट के लिए लाइन में भी नहीं लगना होगा। यात्री सीधे स्टेशन परिसर में घूमते हुए टीटीई से टिकट प्राप्त कर सकेंगे।

छोटे हाल्ट स्टेशनों पर भी यह सुविधा

टीटीई से टिकट लेने के लिए यात्रियों को ट्रेन का नाम, डेस्टिनेशन स्टेशन जैसी अपनी यात्रा से जुड़ी कुछ जानकारी देनी होगी। इसके टीटीई मशीन से टिकट तुरंत प्रिंट करके आपको दे देगा। गौरतलब है कि यह सुविधा सिर्फ बड़े स्टेशनों तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि छोटे हाल्ट स्टेशनों पर तैनात टीटीई को एम.यूटीएस मशीन दी जाएगी, जिससे ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को यह सुविधा मिल सके। रेलवे बोर्ड ने आदेश जारी किया है कि 30 मार्च 2026 तक देश के पांच जोनल रेलवे के तहत आने वाले सभी हाल्ट स्टेशनों पर यह सेवा शुरू कर दी जाएगी। इससे पूरे भारत में यात्रियों को इस सुविधा का लाभ मिल सकेगा।

गौरतलब है कि एम-यूटीएस तकनीक का इस्तेमाल प्रयागराज में कुंभ मेले के दौरान किया गया था। उस समय भीड़भाड़ में बिना किसी दिक्कत के हजारों यात्रियों को टिकट उपलब्ध कराए गए थे। ऐसा माना जाता है कि यह प्रयोग बेहद सफल रहा था।

Post a Comment

Previous Post Next Post